Politalks.News/SocialMediaViral. 26 नवंबर, 2008 का वो दिन, जिसे पूरा देश चाहकर भी नहीं भूल पाएगा. 26/11 का मुंबई आतंकी हमला, जिसके आज 12 साल पूरे हो गए हैं. इसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल होटल, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस यहूदी समुदाय केंद्र (नरीमन लाइट हाउस) आदि स्थानों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया. ताज में 450 और ओबेरॉय में 380 मेहमान मौजूद थे जिनमें कई विदेशी भी शामिल थे. चार दिन तक चले इस खौफनाक मंजर में 160 से भी अधिक लोगों की जान गई और सुरक्षाबल के कई जवान घायल हुए. 9 आतंकी मारे गए और इकलौता अजमल क़साब जिंदा पकड़ में आया जिसे 21 नवंबर, 2012 में फांसी पर लटका दिया गया.
घटना को याद करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित अन्य सेलेब्स ने अपने अंदाज में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना में जान गंवाने वालों को याद किया. इन सभी ने सेाशल मीडिया के जरिए उस भयानक दिन को याद करते हुए उन लोगों को याद किया.
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा और लिखा, ’26/11, एक दिन मुंबईकर कभी नहीं भूलेंगे. मुंबई आतंकी हमले में शहीदों और पीड़ितों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हम उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा अपने बहादुरों के ऋणी रहेंगे.’
यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की टॉपलेस फोटो, यूजर्स बोले ‘कपड़े के पैसे हमसे ले लेतीं’
https://twitter.com/akshaykumar/status/1331834750021951488?s=20
अभिनेता अनुपम खेर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबई में 26/11 को क्या हुआ था, ये दुनिया कभी नहीं भूलेगी और हम हिंदुस्तानी तो बिलकुल भी नहीं. इस आतंकवादी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी और जिन्होंने अपनी जानें दी, उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजली. ना भूलेंगे और न ही भूलने देंगे.’
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1331834079008985089?s=20
मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘समय और इतिहास की याद से उनका बलिदान कभी नहीं मिटेगा.’ बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने मुंबई पुलिस का ट्वीट री-ट्वीट करते हुए लिखा ‘Lest we forget’
https://twitter.com/juniorbachchan/status/1331865146658983936?s=20
एक्ट्रस उर्मिला मातोंडकर ने शहीदों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नागरिक उन लोगों के आभारी रहेंगे जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन लगा दिया. 26/11 मुंबई टेरर अटैक के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि और मुंबई शहर के लोगों को शक्ति और आत्मीयता. हमेशा-हमेशा के लिए आभार.’
https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1331789172105912320?s=20
अभिनेता रणवीर शौरी और रवीना टंडन ने भी हमले के पीड़ितों और शहीदों के लिए प्रार्थना की और कहा वो उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. शौरी ने लिखा- कभी नहीं भूलना चाहिए.. उन सभी के लिए प्रार्थना जिन्होंने अपनी जान गंवा दी.
https://twitter.com/RanvirShorey/status/1331855099803574273?s=20
वहीं रवीना ने कहा ‘न भूलेंगे और न भूलने देंगे’
Never Forget . Never Forgive . #26/11
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 26, 2020
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 26/11 हमलों के बम डिटेक्शन डॉग स्क्वाड का एक वीडियो साझा किया, जिसने आतंकी हमले के दौरान कई जीवित बमों और आरडीएक्स का पता लगाने में मदद की. हुड्डा ने ट्वीट किया ’12 साल का मुंबईटेरोटैक’
12 years of #MumbaiTerrorAttack !
While the martyrs and victims will never be forgotten, here's an ode to the pawsome gang, which is a reminder that not all heroes wear uniforms.
Video courtesy : @scroll_in#MumbaiAttack #2611Attack pic.twitter.com/AmKPBccVO6— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 26, 2020
बिजनेसमैन रतन टाटा ने इस मौके पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमें याद है आज से 12 साल पहले जो विनाश हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, लेकिन जो ज्यादा यादगार है, वो ये कि उस दिन आतंकवाद और विनाश को खत्म करने के लिए जिस तरह मुंबई के लोग सभी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आए.’
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) November 26, 2020
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस मौके पर कहा कि बहादुर दिलों और कई निर्दोष पीड़ितों को याद करते हुए कहा कि मुंबई आतंकी हमले के दौरान वीरों की निस्वार्थ और वीरता की भावना को कभी नहीं भुलाया जाएगा.
https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1331870255518339073?s=20
एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने लिखा- 12 साल पहले हमारी संप्रभुता का उल्लंघन किया गया था और लगभग 200 निर्दोष आत्माओं को मार दिया गया था. 26/11 को कभी न भूलेंगे.
12 years ago our sovereignty was violated & around 200 innocent souls killed. Never forget 26/11 #MumbaiTerrorAttacks
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 26, 2020