लव जिहाद को लेकर उत्तरप्रदेश के सपा सांसद एसटी हुसैन का बड़ा बयान- मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें, लव में न पड़ें वरना जिहाद समझा जाएगा: सांसद ने कहा- ‘मुसलमान बच्चों के लिए मेरी सलाह यह है कि हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह समझें, किसी के बहकावे में ना आएं किसी के चक्कर में ना आएं, क्योंकि एक ऐसा कानून बना दिया गया है जिसमें उनको बहुत जबरदस्त तरीके से किया जा सकता है टॉर्चर, अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन में या किसी भी लव के चक्कर में ना पड़कर अपनी जिंदगी बचाएं,’ वहीं सांसद ने यह भी कहा कि- हिन्दू लड़की के लिए तो बना दिया कानून लेकिन मुसलमान लड़की के लिए कोई कानून नहीं बनता

Img 20201126 Wa0174
Img 20201126 Wa0174
Google search engine