पॉलिटॉक्स ब्यूरो. शुक्रवार से शुरू होने वाले लोकसभा के बजट सत्र को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी शिरकत की.
बजट सत्र से ठीक पहले आयोजित हुई इस सर्वदलीय बैठक में रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों के हमले से लाखों हैक्टेयर भूमि में फसलों के खराब होने से हुए किसानों के नुकसान से उत्पन्न स्थिति से अवगत करवाया. सांसद बेनीवाल ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि सदन में छोटे दलों को बोलने का अधिक समय दिया जाए. वहीं शून्यकाल में उठाये गए मुद्दों पर मंत्रियों से जवाब दिलवाने की मांग भी बेनीवाल ने की.
सांसद बेनीवाल ने इस बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान बेनीवाल द्वारा उठाये गए मुद्दों पर चर्चा करके कार्यवाही का आश्वासन दिया. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को ट्वीट तथा दूरभाष पर वार्ता करके जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की.
यह भी पढ़ें: जो मोदी-योगी के खिलाफ बोलेगा उसे जिंदा दफना देंगे, गोली का जवाब गोला से देंगे- बीजेपी नेता रघुराज सिंह