पॉलिटॉक्स ब्यूरो. देश की राजधानी दिल्ली में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. शाहीन बाग का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को जामिया (Jamia) के छात्र सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सड़कों पर आ गए. यहां एक गोपाल नाम के युवक ने तमाम पुलिस प्रशासन और सैंकड़ों छात्रों के सामने हवा में तमंचा लहराते हुए फायर कर दिया. इस घटना में एक जामिया छात्र घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जामिया और केंद्र सरकार के बीच की ये लड़ाई अब सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बनी हुई है. इस मामले पर शुरुआत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: सारे मुददे गौण – शाहीन बाग ऑन, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेजी से बदल रही है तस्वीर
प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?’
जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3G
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020
वहीं अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपने अपने विचार रखते हुए जामिया बनाम सरकार की लड़ाई को रोचक बना दिया. देखिए ट्वीट…
ये दिल्ली में क्या हो रहा है? दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। कृपया दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को सम्भालिये https://t.co/jtBtDqncND
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2020
आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति “GOPAL” है छद्म धर्मनिरपेक्ष भाजपा को दोष दे रहे हैं। अगर उनका नाम “ISMAIL” होता,तो वे चुप रहते।
वे शाहीनबाग के खिलाफ नहीं बोलते हैं। अगर यह हिंदू रामबाग होता, वे रोज आरोप लगाते। पाखंडी @ArvindKejriwal @asadowaisi @priyankagandhihttps://t.co/JDeEEZ9zLN
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) January 30, 2020
Thanks to @ianuragthakur & all the 9 PM nationalists who have created so much hatred in this country that a terrorist shoots a student while cops watch
Hi @PMOIndia identify him by his clothes https://t.co/GfrWpBUgGF pic.twitter.com/BwBtrfdukP
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 30, 2020