अपनों ने घोंपा छुरा, उन्हें पहुंचाएंगे अंजाम तक, बीजेपी ने जयपुर में लोकतंत्र का घोंटा गला- डोटासरा

जीत कर भी हार गई कांग्रेस!, डोटासरा ने अपनों पर बेईमानी का लगाया आरोप, अंजाम तक पहुंचाने की कही बात, बोले- RSS बीजेपी कर रहे लोकतंत्र का चीरहरण, बोले- 'छदम जीत पर छदम हंसी हंस रहे हैं पूनियां, इन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री जी भी स्वस्थ हैं और वसुंधरा जी भी'

जीत कर भी हार गई कांग्रेस
जीत कर भी हार गई कांग्रेस

Politalks.News/Rajasthan. जिला प्रमुख और पंचायत प्रधान के परिणाम आ चुके हैं. 6 में से 3 जिलों में भाजपा जहां उत्साहित है वहीं कांग्रेस 5 जीतने का दावा कर केवल 3 जिलों में ही प्रधान बना पाई. जयपुर और भरतपुर में भाजपा ने जिला प्रमुख का पद बीजेपी ने कांग्रेस के मुंह से निवाले की तरह छीन लिया. आज के परिणाम के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता की. डोटासरा ने बीजेपी, RSS और प्रदेश बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे.

3 जिला प्रमुख, 50 पंचायत समिति में कांग्रेस का कब्जा- डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि, ‘6 जिलों में से 3 में कांग्रेस जिला प्रमुख बनाने में कामयाब रही. वहीं 78 पंचायत समिति में से 9 में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. साथ ही कांग्रेस 50 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में कामयाब रही है’. बीजेपी पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘इनके 25 में से भी 10 प्रधान तो 1 वोट के अंतर से जीते हैं. ये किस बात की खुशी मना रहे हैं’. डोटासरा ने बताया कि, ‘जयपुर की 22 पंचायत समितियों में से 13 पर कांग्रेस के प्रधान बने हैं’.

‘हमारे लोगों ने दिया धोखा, पहुंचाया जाएगा अंजाम तक’
जयपुर में कांग्रेस की बगावत पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने चेतावनी के लहजे में कहा कि, ‘जयपुर में हमारे लोगों के द्वारा हमें धोखा दिया गया विश्वासघात किया गया. जिन लोगों ने पार्टी के साथ धोखा किया उन बेईमानों को अंजाम तक पहुंचाएंगे. अपने कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट ले रहे हैं, जल्द ही उन्हें अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. आलाकमान को जल्द ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी’. जयपुर में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थक माने जाने वाले रमादेवी और जैकी टाटीवाल ने पार्टी से बगावत कर भाजपा से हाथ मिलाया है. इशारों में डोटासरा सोलंकी पर वार कर रहे हैं क्योंकि सोलंकी पायलट कैंप के खास सिपहसालार माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने छीना कांग्रेस के मुंह से निवाला, 6 में से 3 जिलों में बनाए प्रमुख, कांग्रेस के रणनीतिकार फेल!

‘RSS की पाठशाला में सिखाया जाता कैसे डाले लोकतंत्र पर डाका’
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने RSS और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘RSS की पाठशाला में बीजेपी, मोदी और शाह सहित सभी बीजेपी की नेता लोकतंत्र पर डाका डालना सीखते हैं. प्रजातंत्र का चीरहरण, रिश्वत का खेल और साम-दाम-दंड-भेद से सत्ता हथियाने में लगे रहते हैं’. डोटासरा ने कहा कि,’जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में RSS का सिखाया हुआ नंगा नाच हुआ है, बेईमानी से लोकतंत्र की चीरहरण किया गया है. मोदी और शाह की जोड़ी ने महाराष्ट्र मध्यप्रदेश में भी ये किया था. राजस्थान में ये लोग कामयाब नहीं हो पाए थे’.

‘मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं उन पर की ओछी टिप्पणी’
पीसीसी चीफ डोटासरा ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर जमकर निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि, ‘पूनियां जी काफी दिनों से तनाव में थे लगातार हार पर हार मिल रही थी एक जिले में जिला प्रमुख बनाकर उतने उत्साहित हो गए की मर्यादा भूल गए. पूनियां जी अपनी नकली हंसी के पीछे हार छिपाने की चेष्टा कर रहे थे’. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘पूनियां जी भविष्य को लेकर चिंता उनके माथे पर साफ दिखाई दे रही थी. नकली जीत की खुशी में पूनियां जी ने जो टिप्पणी की वो एक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शोभा नहीं देता है’ डोटासरा ने कहा कि, ‘जो व्यक्ति अस्वस्थ होने के चलते बैड पर है उन पर ओछी टिप्पणी की गई’. दरअसल बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच पूनियां ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी. पूनियां ने कहा था कि, ‘जोधपुर में लीला मदेरणा हार गई, कांग्रेस हार गई, हमारा जिला
प्रमुख बन गया, मुख्यमंत्री हार गया’

यह भी पढ़ें-जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस V/S बागी कांग्रेस, ‘हाथ’ के रणनीतिकारों ने कैसे की बड़ी चूक!

‘राठौड़ मित्र है या नहीं परीक्षण करवा लें, इमेज खराब करवाने के लिए कहलवाया’
मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी पर डोटासरा ने कहा कि, ‘क्या ये बौखलाहट का परिणाम, या उनके मित्र कहे जाने वाले राजेन्द्र राठौड़ जी का, राठौड़ उनके मित्र हैं या नहीं इसका पूनियां जी को परीक्षण करना चाहिए. जो कानाफूसी कर इमेज खराब करवाने के लिए पूनियां जी से कहलवाया गया’. डोटासरा ने कहा कि, ‘गांवों के चुनाव में सरकार की नीतियां जीती हैं और कोई हारा है तो वो है भाजपा’. पूनियां पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘अपने इलाके की दो पंचायत समितियों जोड़ तोड़ कर जीतकर लड्डू बांटना शोभा नहीं देता’. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि, आप चिंता मत करो मुख्यमंत्री जी भी स्वस्थ हैं और वसुंधरा जी भी स्वस्थ हैं’. डोटासरा ने कहा कि, ‘बीजेपी वाले छदम जीत पर छदम खुशी मना रहे हैं’

Leave a Reply