जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के ‘पाक के पास एटम बम..’ बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. यूपी के महोबा में गजरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बुंदेलखंड की तोप बॉर्डर पर गरजती है, तो पाकिस्तान वालों की पैंट सबसे पहले गीली हो जाती है. उनकी हालत खराब हो जाती है. योगी ने महोबा और जालौन में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में ये बात कही.
यह भी पढ़ें: रायबरेली में भाई के लिए जंग लड़ रही बहिन! पीएम मोदी पर छोड़े जुबानी तीर
महोबा में सीएम योगी ने पार्टी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कुछ लोग हैं, जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं. उनसे बोलो पाकिस्तान से इतना प्यार है, तो जाओ न पाकिस्तान. भारत पर बोझ क्यों बने हो? वहां जाकर कटोरा लेकर भीख मांगो. अगर उनके पास एटम बम है, तो हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं है.
पाक समर्थक कर रहे मोदी का विरोध
योगी ने कहा कि मोदीजी का दो लोग ही विरोध कर रहे हैं. एक जो राम विरोधी हैं और दूसरे जो पाकिस्तान के समर्थक हैं. जो विकास का समर्थक है, गरीबों का समर्थक है, व्यापारी-बेटियों की सुरक्षा का समर्थक है, वो मोदी के समर्थक हैं. परसों मोदी आ रहे हैं आपसे मिलने. तैयार रहिएगा. योगी ने कहा कि पाकिस्तान की आबादी 23 करोड़ है, भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से उभरे हैं. सोचिए, यहां कितना सुधार हुआ है. पाकिस्तान में रोज आंदोलन हो रहे. 1 किलो आटे के लिए वहां छीना-झपटी हो रही है.
कांग्रेस ने राम को नहीं माना, सपा ने चलाई गोलियां
यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राम को नहीं माना. सपा ने राम भक्तों पर गोली चलाई. ये लोग कहते हैं, मुसलमानों को पूरा आरक्षण दो तो फिर पिछड़ों का क्या होगा. योगी ने आगे कहा कि सपा-कांग्रेस-बसपा विकास और सुरक्षा में बाधा बने थे. आस्था से खिलवाड़ करते थे. समाजवादी का महासचिव कहता है, अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है. क्या आप लोग इनके बयानों का समर्थन करेंगे? कांग्रेस के एक नेता ने कहा, राम मंदिर का निर्माण भारत में न हो. अब आप बताओ राम मंदिर का निर्माण इटली में होगा क्या?
सपा और कांग्रेस के समय होते थे आतंकी विस्फोट
सीएम योगी ने जालौन की जनरैली में गजरते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस के समय आतंकी विस्फोट होते थे. 2005 में जब अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था, तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. संकट मोचन मंदिर पर जब हमला हुआ, तब कांग्रेस और सपा का गठजोड़ था. जब अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी की कचहरी पर हमला हुआ, तब भी इन दोनों दल की सरकार थी. जब राम भक्तों पर अयोध्या में गोली चली, तब भी प्रदेश में सपा और केंद्र में भी कांग्रेस थी. येागी ने जनता से आव्हान किया कि इन दोनों दलों को ऐसे हराना कि यह कभी वापस न आ सकें.