पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अल्बर्ट आइंस्टीन का एक वाक्य शेयर करते हुए कहा कि ये लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से अधिक खतरनाक चीज केवल घमंड है. राहुल गांधी का इशारा इस ओर है कि लॉकडाउन लगाने के बाद भी न तो कोरोना संक्रमितों की संख्या थमी और न ही मरने वालों की. राहुल गांधी शुरुआत से ही लॉकडाउन का विरोध करते आ रहे हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी ने इसे लेकर 4 ग्राफ ट्वीट किए थे. इन ग्राफ में बताया गया था कि देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से नदारद है राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी का नाम
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक ताजा ट्वीट में अल्बर्ट आइंस्टीन का कोट लिखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चारों चरण, इकॉनोमी और मरने वालों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, ‘यह लॉकडाउन साबित करता है कि अज्ञानता से अधिक खतरनाक चीज केवल घमंड है.’
This lock down proves that:
“The only thing more dangerous than ignorance is arrogance.”
Albert Einstein pic.twitter.com/XkykIxsYKI— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चार ग्राफ ट्वीट किए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन ग्राफ्स के साथ अज्ञात के नाम से एक कोट भी शेयर किया और लिखा, ‘पागलपन बार-बार एक ही काम कर रहा है और विभिन्न परिणामों की उम्मीद कर रहा है.’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने एक्सपर्ट से पूछा- कोरोना से जंग में बड़े देश क्यों नहीं आए साथ, अमेरिकी एक्सपर्ट ने दिया ये जवाब
राहुल गांधी ने जो ग्राफ शेयर किए हैं, उसमें बताया गया है कि जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया तो देश में कोरोना के 9 हजार केस थे. इन ग्राफ में ये भी दर्शाया गया है कि देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
”Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results.” – Anonymous pic.twitter.com/tdkS3dK8qm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020
जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया तो देश में कोरोना के 9 हजार केस थे. दूसरे लॉकडाउन में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 28 हजार पहुंच गई. उसी तरह तीसरी बार जब देश में लॉकडाउन लागू किया जा रहा था तब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 45 हजार थी. वहीं जब चौथा लॉकडाउन लागू किया गया तो मरीजों की संख्या बढ़कर 82500 हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने किया राहुल गांधी पर हमला, बताया ‘सामंती फोटोफ्रेम में फिक्स’ परिवार
इससे पहले राहुल गांधी ने विश्व में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या वाला एक ग्राफिक शेयर किया और लिखा, ‘भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है. अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण के परिणामस्वरूप, एक भयावह त्रासदी.’
India is firmly on it's way to winning the wrong race.
A horrific tragedy, resulting from a lethal blend of arrogance and incompetence. pic.twitter.com/NB2OzXPGCX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2020
इस ग्राफिक के जरिए दुनियाभर के देशों के बीच भारत की स्थिति बताई जिसके मुताबिक अन्य देशों में कोरोना मरीजों की घटती और भारत में बढ़ती संख्या को बताया गया.
इससे पहले 5 जून को एक ग्राफिक शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा ‘यह वही है जो एक असफल लॉकडाउन जैसा दिखता है’.
This is what a failed lockdown looks like. pic.twitter.com/eGXpNL6Zhl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2020
इस ग्राफिक में राहुल गांधी ने स्पेन, जर्मनी और भारत के बीच कोरोना मरीजों की संख्या को लॉकडाउन और अनलॉक के बीच कम्पेयर करते हुए दिखाया कि देश में लॉकडाउन के दौरान कैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई लेकिन अन्य दोनों देशों में लॉकडाउन के दौरान मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गयी.