प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ की सगाई, देखें पूरी खबर

priyanka gandhi son
priyanka gandhi son

Breaking News: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहना वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ की सगाई, सगाई की खबर को काफी रखा गया था निजी और इसकी जानकारी केवल कुछ बेहद करीबियों को थी, मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार मिलकर अब शादी की तारीख तय करेंगे, अवीवा को है फोटग्रॉफी का शौक, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेहान वाड्रा ने सात साल से डेट कर रहे अवीवा बेग को हाल ही में किया है प्रपोज, अवीवा ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी, अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली का रहने वाला है, अवीवा बेग भी एक फोटोग्राफर हैं, पिछले पांच वर्षों में अवीवा बेग ने कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया, वर्ष 2023 में उन्होंने मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में अपने काम को पेश किया, इसी साल इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत भी ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में उनकी कला देखने को मिली

Google search engine