‘राहुल गांधी भी शादी करे और उसके बाद…’- मंत्री सुम‍ित गोदारा का बयान

sumit godara on rahul gandhi
sumit godara on rahul gandhi

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री सुम‍ित गोदारा ने प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई पर दी प्रतिक्रिया, इस पर मंत्री गोदारा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी सलाह, पत्रकारों के सवाल पर मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- इसमें मैं क्या कह सकता हूं, सगाई हो रही है अच्छी बात है, शादी भी हो, हम तो यह कहेंगे कि राहुल गांधी की भी सगाई हो, राहुल गांधी भी शादी करें, राहुल गांधी भी शादी के बाद सही रास्‍ते पर चलेंगे, अभी वह सही नहीं चल रहे हैं, शादी होगी तो सही चलेंगे, बता दें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहना वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ की है सगाई, सगाई की खबर को रखा गया था निजी और इसकी जानकारी केवल कुछ बेहद करीबियों को थी

यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ की सगाई, देखें पूरी खबर

Google search engine