‘सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा’ – सीएम शिवराज सिंह की चेतावनी

10 दिन में दूसरी बार फिल्मी सिंघम वाली स्टाइल में बोले मामा शिवराज सिंह- आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, पूरे फॉर्म में है मामा अभी, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब

1
1

Politalks.News/MadhyaPradesh. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर राज्य के भू-माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वो सभी को जमीन में गाड़ देगे. सीएम शिवराज सिंह ने अपने शासन को सुशासन करार देते हुए कहा कि, ‘दादा, गुंड़े और बदमाश, राज्य में अब किसी को नहीं चलने दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुशासन दिवस है, जितनी भी कल्याणकारी योजनाएँ कमलनाथ जी ने बंद कर दी थी, संबल समेत वे सभी योजनाएँ पुनः प्रारम्भ की जा रही हैं. मध्यप्रदेश में अब गुंडे-बदमाशों का नहीं, कानून का राज होगा.’

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने होशंगाबाद के बाबई में पहुंचे थे. इस दौरान अपने संबोधन में पूरी फिल्मी सिंघम वाली स्टाइल में सीएम शिवराज सिंह ने गुंडों और बदमाशों को प्रदेश छोड़ने की धमकी देते हुए कहा कि, ‘आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, पूरे फॉर्म में है मामा अभी. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. मसल पावर का, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन बना दिया, कहीं ड्रग माफिया है. सुन लो रे! मध्यप्रदेश छोड़ देना, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा. सुशासन का मतलब जनता परेशान न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां यह कोई नहीं चलने वाले अब.’

यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर फिर बोले गहलोत- भूलो और माफ करो, इसमें सब बातें आ गई, जो न समझे वह अनाड़ी है

सुशासन का मतलब है, बिना परेशानी के काम हो जाए – सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुशासन का मतलब है, बिना लिए दिए, निश्चित समय सीमा में सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जनता को मिल जाए और यह मैं सुनिश्चित करूंगा. सीएम ने सख्त आवाज में कहा गड़बड़ करने वालों को छोडूंगा नहीं, पावर, रसूख का इस्तेमाल करने वाले, जनता को परेशान करने वाले प्रदेश छोड़ दें.

आपको बता दें, अभी हाल ही में 10 दिन पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी ही बातें कही थीं. सीएम शिवराज सिंह ने तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जिक्र करते हुए कहा था, “कमलनाथ जी सुन लो.. मेरी जनता ही मेरा भगवान है. माफिया को मसल के रख दूंगा. नशा कारोबारी, जमीन माफिया और गुंडों की कमर तोड़कर रख दूंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता.”

Leave a Reply