पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को ट्वीट के जरिये अपील करते हुए कहा कि, “हमारी शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी के बुलावे पर प्रतिनिधिमंडल के साथ सचिवालय पहुंचकर स्कूल व्याख्याता भर्ती को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही है, सभी छात्र-छात्राएं धैर्य बनाए रखें, मुख्यमंत्री जी इस मामले में गंभीरता से सुन रहे हैं आशा है कि कुछ सकारात्मक परिणाम आएगा”.
. @GovindDotasra जी के बुलावे पर प्रतिनिधिमंडल के साथ सचिवालय पहुंचकर स्कूल व्याख्याता भर्ती को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही हैl सभी छात्र-छात्राएं धैर्य बनाए रखें, मुख्यमंत्री जी इस मामले में गंभीरता से सुन रहे हैं आशा है कि कुछ सकारात्मक परिणाम आएगा। pic.twitter.com/7z0oiJaul4
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) December 24, 2019
गौरतलब है कि व्यख्याता भर्ती परीक्षा मामले में सोमवार शाम मुख्यमंत्री गहलोत, शिक्षामंत्री, RPSC के अधिकारियों के साथ डॉ किरोडी लाल मीणा की होने वाली मुलाकात सीएम गहलोत के दिल्ली रुकने के कारण टल गई थी. आज सुबह मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर लौटे और सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा सचिव, RPSC के अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक की.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद शिक्षामंत्री के बुलावे पर डॉ किरोडी लाल मीना के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय पहुंचा और अभी खबर लिखे जाने तक डॉ किरोडी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव और अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे है. इस बैठक के बाद हो सकती है खुश कर देने वाली घोषणा.