रमेश की अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग के साथ ‘वार’ शब्द पर आपत्ति तो राठौड़ का तंजपूर्ण समर्थन

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की जयपुर के प्रसिद्ध स्मारक अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग, वहीं प्रदेश कांग्रेस के नए भवन जिसमें भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए बनाए गए रूम जिसे कांग्रेस वार रूम कहा जा रहा है, के नाम में 'वार' शब्द के इस्तेमाल पर भी जताई आपत्ति, वहीं राजेन्द्र राठौड़ ने अल्बर्ट हॉल का नाम प्रदेश के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाने की सिफारिश के साथ कांग्रेस पर कसा तंज भी

img 20221215 wa0354
img 20221215 wa0354

Jairam Ramesh on Albert Hall. देशभर में स्थापित ऐतिहासिक स्थलों, शहरों या स्मारकों के नाम बदलने के लिए अब तक भाजपा को ही जाना जाता रहा है, लेकिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अब जयपुर के प्रसिद्ध स्मारक अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अल्बर्ट हॉल पर कांग्रेस ने एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का कार्यक्रम रखा है. ऐसे में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में जयराम रमेश ने कहा कि आज के दौर में अल्बर्ट हाल का नाम क्यों लिया जाए? ऐसे में कोई नया नाम रखा जाए. यही नहीं रमेश ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बनाए गए वार रूम के नाम पर भी आपत्ति जताई है. वहीं जयराम रमेश के सुझाव के बाद जयपुर के विश्व प्रसिद्ध अल्बर्ट हाल का नाम बदलने के चर्चाए तेज हो गई. बीजेपी नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रमेश के सुझाव का जहां समर्थन करते हुए कहा कि अल्बर्ट हॉल का नाम प्रदेश के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाना चाहिये, तो वहीं इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द अल्बर्ट हॉल का नाम भी बदला जाएगा. रमेश ने कहा कि अल्बर्ट क्वीन विक्टोरिया के पति हुआ करते थे और उनके नाम पर आज 2022 में एक हॉल होना मैं समझता हूं गलत है. जयराम रमेश ने कहा कि मैंने सीएम अशोक गहलोत को भी कहा है कि अल्बर्ट हॉल का नाम बदलिए. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विचार है और मैंने हंसी मजाक में कहा. जयराम रमेश ने कहा कि मुझे काफी आश्चर्य हुआ और शायद काफी लोग जानते भी नहीं होंगे कि अल्बर्ट कौन हैं, जिनके नाम पर जयपुर में अल्बर्ट हॉल है.

जयराम रमेश ने आगे बताया कि यह अल्बर्ट हॉल क्वीन विक्टोरिया जो 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुकूमत चलाती थी, उनके पति प्रिंस अल्बर्ट थे जिनके नाम पर यह स्मारक है. जयराम रमेश ने कहा कि मैं भी काफी आश्चर्यचकित हुआ. मैने पूछा कि भारत जोड़ो कंसर्ट जो जयपुर में हो रहा है वह कहां हो रहा है तो उन्होंने कहा अल्बर्ट हॉल. हालांकि जयराम रमेश ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इसका नाम बदलने को कहा है, लेकिन क्या नाम होगा उस पर नया विवाद हो जाएगा. इसके चलते किसी दूसरे नाम का सुझाव मैंने नहीं दिया. मैंने उनको कहा कि देश में कोई नामों की कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें: जनाक्रोश रैली में कहीं आपस में तो कहीं BJP नेताओं पर बरस रहा जन का आक्रोश, हाथ जोड़ते दिखे रूपाराम

वहीं अब जयराम रमेश के सुझाव के बाद जयपुर के विश्व प्रसिद्ध अल्बर्ट हाल का नाम बदलने के चर्चाए तेज हो गई हैं. ऐसे में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जयराम रमेश के सुझाव का समर्थन तो किया लेकिन कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा पर तंज भी कसा है. राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही कांग्रेस अब इसके समानान्तर ही राजस्थान के प्रमुख जगहों के नाम परिवर्तन यात्रा की भी शुरुआत कर रही है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती रही है, अगर अल्बर्ट हॉल का नाम बदलना ही है तो इसका नाम युवराज राहुल गांधी को खुश करने के लिए गांधी परिवार पर ना रखा जाए. राठौड़ ने कहा कि अल्बर्ट हॉल का नाम प्रदेश के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाना चाहिये ताकि हमारी युवा पीढ़ी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मरुधरा के वीरबांकुरों के इतिहास को जाने और राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित हों.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन विवाद को लेकर पायलट का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, ERCP पर भी जमकर लिया आड़े हाथ

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव कम्युनिकेशन जयराम रमेश ने अल्बर्ट हॉल के नाम पर तो सवाल खड़े किए ही, इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के नए भवन जिसमें भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए बनाए गए रूम जिसे कांग्रेस वार रूम कहा जा रहा है, उसके नाम में ‘वार’ शब्द के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई. जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के जयपुर के नए मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो उनके साथ बैठे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि यह कांग्रेस वार रूम है, इस पर जयराम रमेश ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह वार रूम शब्द कहां से आया जबकि भारत जोड़ो का मकसद ही जोड़ना है, ऐसे में यहां वार शब्द का इस्तेमाल इसमें नहीं होना चाहिए.

Leave a Reply