जोधपुर के शेरगढ़ के भुंगरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस रिसाव के कारण हुए ब्लास्ट मामले में जोधपुर सांसद हनुमान बेनीवाल में अब सीधे प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, इससे पहले हादसे के तत्काल बाद जोधपुर अस्पताल पहुंचकर प्रदेश की गहलोत सरकार से की थी विशेष पैकेज की मांग, तो वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ट्वीट कर उठाई थी विशेष पैकेज की मांग, यही नही बीते रोज सदन में भी सांसद बेनीवाल ने गैस ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए की थी फरियाद, अब आज आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीधे पीएम मोदी को लिखा पत्र, लिखा- आपका ध्यान मेरे प्रदेश राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के भुंगरा ग्राम मे घटित हृदय विदारक घटना की तरफ आकर्षित करते हुए यह करवाना चाहता हूँ अवगत की विगत दिनों उक्त गाँव मे राजपूत समाज के एक परिवार मे शादी समारोह मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से झुलस गए थे लगभग 55 लोग, इस हादसे मे अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 लोगो का इलाज के दौरान अस्पताल मे हो चुका है देहांत, वहीं 21 लोग अभी जोधपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग, जिसमे से 11 लोग गम्भीर अवस्था में ICU में हैं भर्ती, इस गंभीर हादसे से संपूर्ण मारवाड़ की जनता है गमगीन, ऐसे में मेरा आपसे है अनुरोध की आप मामले में व्यक्तिश संज्ञान लेकर इस हादसे से प्रभावित परिवारों को विशेष आर्थिक पैकेज करें जारी