अगर आज विधानसभा के चुनाव हों तो भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाए- अरुण सिंह

भाजपा का प्रदेश प्रभारी बनने के बाद रविवार को पहली बार जयपुर आए सांसद अरुण सिंह के स्वागत में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

Arun Singh
Arun Singh

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान भाजपा का प्रभारी बनने के बाद रविवार को पहली बार जयपुर आए सांसद अरुण सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस के कुशासन से आमजन, किसान और युवा हताश एवं परेशान है. प्रदेश में ऐसे हालात बन चुके हैं कि अगर आज विधानसभा के चुनाव हो जाये तो मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा तीन-चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.‘ अरुण सिंह ने कहा भाजपा का देश भर में ग्राफ बढ़ रहा है और कांग्रेस धरातल की ओर जा रही है.

बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. जबकि उनकी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. अरुण सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के खाते में 6 हजार पहुंचा रही है. सिंह ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया. इस दौरान अरुण सिंह ने पंचायत चुनाव में बढ़त को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सभी विजयी जिला प्रमुख, उप प्रमुख, महापौर और उप महापौर का सम्मान किया.

बीजेपी नेता अरुण सिंह ने सभी बीजेपी जनप्रतिनिधियों से मोदी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी गौरवान्वित हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के कार्यकर्ता हैं, इस पर हमें गर्व है. अरुण सिंह ने कहा कि इस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता हैं, जो दुनियाभर में भारत का स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं. मोदी सरकार की नीतियों से देश का हर वर्ग खुश है. जितना पैसा केन्द्र से जाता है उतना ही पैसा लाभान्वित को मिलता है. भाजपा मुख्यालय पर पहुंचने पर अरुण सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों की बैठक ली.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 50 निकायों में कांग्रेस ने फहराया परचम, उत्साहित डोटासरा ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ

इससे पहले जयपुर पहुंचने पर अरुण सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. आमेर, खोले के हनुमानजी के गेट, राजापार्क, स्टेच्यू सर्किल और भाजपा मुख्यालय पर स्वागत किया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर उड़ीं. जहां-जहां भी अरुण सिंह रुके, वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उनका स्वागत करते दिखे. भाजपा मुख्यालय पर भी कमाबेश ऐसा ही हाल देखने को मिला. यह हाल तो तब था जब सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़, चंद्रशेखर सरीखे नेता हाल ही में कोरोना संक्रमण का शिकार होकर चुके हैं.

Leave a Reply