सीएम गहलोत ने बापू को किया नमन, कहा- गांधी जी का संदेश सरकारें अपना लें तो आधी से ज्यादा समस्याएं हो जाएं खत्म

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोगों की जिम्मेदारी होती है कि वो बिना अहम घमंड के जो भी जनता चाहती है, उसके हिसाब से आगे बढ़े तो समस्या का समाधान हो सकता है

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. इस अवसर पर सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा पर
पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि गांधीजी ने कहा था, मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. अगर आज की सरकारें उसको अपना लें तो आधी से अधिक समस्याओं का समाधान हो सकता है. आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, पूरा देश इसको शहीद दिवस के रूप में मना रहा है. आज के दिन सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम कैसे सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलें. कोई तनाव नहीं हो, भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत हो, इस हिसाब से पूरा देश चले तब जाकर जो माहौल लोकतंत्र में होना चाहिए वो बन पाएगा.

सीएम गहलोत ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो देश में माहौल है चारों ओर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, उसकी कोई जरूरत नहीं थी. लेकिन जिन कारणों की वजह से हो रहा है, उस पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोगों की जिम्मेदारी होती है कि वो बिना अहम घमंड के जो भी जनता चाहती है, उसके हिसाब से आगे बढ़े तो समस्या का समाधान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सारे मुददे गौण – शाहीन बाग ऑन, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेजी से बदल रही है तस्वीर

बता दें, राजस्थान सरकार महात्मा गांधी 150 वे जयंती वर्ष को बडे धूम धाम से मना रही है. इसके तहत सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भी सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित हुए. खादी को बढावा देने के लिए भी सरकार प्रयासरत है. खादी उद्योग को नई दिशा देने के लिए गुरूवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भी जयपुर के ओटीएस सभागार में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम अशोक गहलोत ने शिरकत की.