डीजे संचालकों की आपबीती सुन सांसद बेनीवाल ने दिखाई संवेदनशीलता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर की जन सुनवाई, तो वहीं पार्टी पदाधिकारियों व सदस्यो से आगामी 14 अप्रेल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का किया आह्वान

धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाएगी RLP
धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाएगी RLP

Politalks.News/HanumanBeniwal. संसद का सत्र अनिश्चितकाल के लिए समाप्त होने के बाद अब नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने फिर अपने आवास पर लोगों की नियमित जनसुनवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज सांसद बेनीवाल ने आरएलपी के प्रतिनिधियों के साथ 200 से अधिक डीजे संचालकों से मुलाकात की. इस दौरान डीजे संचालकों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, इस पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देश दिए कि, ‘नागौर जिले में जहां भी डीजे पकड़े गए है उन्हे तत्काल छोड़ा जाए व अब किसी भी डीजे को पकड़ा नही जाए.’ वहीं सांसद बेनीवाल ने एलान किया कि उनकी पार्टी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाएगी.

नागौर सांसद एवं RLP मुख्या हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान आरएलपी के प्रतिनिधियों के साथ 200 से अधिक डीजे संचालकों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात की. डीजे संचालकों ने बंद करवाए जा रहे डीजे के मामले से हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाया. इस दौरान डीजे मालिकों ने कहा कि, ‘एक डीजे को तैयार करने में लगभग 15 लाख रूपये का व्यय आता है और विगत 2 वर्षो में कोरोना के कारण हमारा व्यवसाय बंद सा हो गया है.’ डीजे संचालकों की पीड़ा सुन सांसद हनुमान बेनीवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री व नागौर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव तथा उद्योग मंत्री शंकुतला रावत से दूरभाष पर वार्ता की.

यह भी पढ़े: जब तक नहीं खुलेगा रायसेन मंदिर का ताला, तब तक अन्न नहीं करूंगी ग्रहण- उमा भारती का बड़ा एलान

वार्ता के दौरान सांसद बेनीवाल ने डीजे संचालन पर रोक हटाने की मांग से उन्हें अवगत करवाया. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें निर्देश दिए कि, ‘नागौर जिले में जहां भी डीजे पकड़े गए है उन्हे तत्काल छोड़ा जाए व अब किसी भी डीजे को पकड़ा नहीं जाए व डीजे संचालकों की मांगो पर सहमति व्यक्त की जाए.’ सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘अभी शादियों व धार्मिक उत्सवों का समय है ऐसे में इन पर पाबंदी लगवाना किसी भी दृष्टि से सही नही है.

वहीं जोधपुर जिले की लोहावट तहसील के पल्ली प्रथम में लोहावट रोड़ पर स्थित बाबा रामदेव पंच पीपलिया मंदिर में होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का आमंत्रण वहां के स्थानीय निवासियों व जन प्रतिनिधियों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को दिया. वहीं भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में होने वाले नव निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवम स्वर्ण कलश स्थापना तथा 51 कुंडात्मक हरिहरतात्मक महायज्ञ महोत्सव में आने का आमंत्रण भी वहां के स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने दिया.

यह भी पढ़े: खरगोन हिंसा में शामिल उपद्रवियों की संपत्ति पर चला मामा का बुलडोजर, कहा- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं

इसके साथ ही सीकर जिले के धोद क्षेत्र के सोमोलाई ग्राम में दिनांक 17 अप्रेल को सैनिक सूबेदार (क्लर्क) रामदेव सिंह की होने वाले प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी सैनिक के परिजनो व स्थानीय ग्रामीणों ने दिया. वहीं नागौर संसदीय जिले के मकराना क्षेत्र के सबलपुर गांव के लोगों ने उक्त गांव में श्री तेजेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने का आमंत्रण भी सांसद को दिया. वही सांसद की जन सुनवाई में प्रदेश भर के लोग आए, जिनकी समस्याओं को सांसद बेनीवाल ने सुना और उनके निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारीयों को मौके पर ही निर्देश दिए.

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी पदाधिकारियों व सदस्यो से आगामी 14 अप्रेल को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का आह्वान किया. RLP कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘डॉ. आंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे व उनके सामाजिक समानता के मिशन के केन्द्र में समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाएं थीं, जिन्हें वे शिक्षा और संघर्ष से सशक्त बनाना चाहते थे.’ वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि, ‘बाबा साहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था.’

Leave a Reply