कांग्रेस विधायक करता है हफ्ता वसूली- गहलोत सरकार के मंत्रियों से PWD अधिकारीयों ने की शिकायत: राजस्थान की गहलोत सरकार के विधायकों को लेकर जनता में बढ़ती नाराजगी जारी, पिछले एक महीने में ही 3 से 4 विधायकों के खिलाफ फूट चुका है जनाक्रोश, इसी बीच भरतपुर में आयोजित एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट विश्वेंद्र सिंह, भजन लाल जाटव और राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को PWD अधिकारीयों ने सौंपा ज्ञापन, अधिकारियों ने नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ठेकेदारों से कर रहे हैं हफ्ता वसूली, अभी तक ठेकेदार दे चुके हैं विधायक को करोड़ों रुपये, अब आर्थिक हालत ख़राब होने से हम विधायक को रूपये देने में हैं असमर्थ, जिससे नाराज होकर विधायक अब ठेकेदारों को दे रहा है धमकी, यदि कोई सरकारी कर्मचारी विधायक को रुपये देने से इंकार कर देता है तो उसका करा दिया जाता है तबादला’, इस दौरान अधिकारियों ने विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
RELATED ARTICLES