कितना बेशर्म आदमी है, जोधपुर के सीएम को हटाने की कोशिश की- गहलोत का शेखावत पर जोरदार हमला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बोला बड़ा हमला, कहा- इनकी हैसियत नहीं है पीएम मोदी के सामने खड़े होने की, ERCP की बात पर राजनीति छोड़ने की चुनौती दी थी, लेकिन झूठ बोल गया, सरकार गिराने का काम करते हैं, हमारी सरकार गिराने की कोशिश के 2 मुख्य किरदार थे, एक अमित शाह और दूसरा गजेंद्र सिंह, एक और था धर्मेंद्र प्रधान जो लगातार गुड़गांव के चक्कर लगा रहा था, चुने हुए विधायकों को खरीदने का काम कर रहे थे, 10-15-20 और 30-30 करोड़ तक कि पेशकश की, वो जोधपुर का सांसद है, मैं जोधपुर से विधायक होकर मुख्यमंत्री हूं, फिर भी मुझे हटाने की कोशिश की, उस आदमी को बिल्कुल शर्म नहीं आई, मैं भले ही दूसरी पार्टी से हूं, लेकिन हूं तो जोधपुर का, ऑडियो में आवाज उसी की है फिर भी वॉइस सैम्पल नहीं दे रहे”

img 20220411 wa0240
img 20220411 wa0240
Google search engine