गहलोत ने मोदी-शाह पर साधा जमकर निशाना, कहा- अगर देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलकर कहें कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे

राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे शख्स हैं जो मोदी और अमित शाह का हिम्मत से मुकाबला कर सकते हैं, ये जो बिल पास हुआ है इस रूप में, इससे पूरे देश में बहुत आक्रोश है- गहलोत

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जोरदार निशाना साधते (Gehlot targeted Modi-Shah) हुए कहा कि, ‘आखिर ये चाहते क्या हैं ये बताएं, देश को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलकर कहें कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, पता तो पड़े कि इनकी मंशा क्या है?’ मुख्यमंत्री गहलोत मुम्बई में एक शादी समारोह में शिरकत कर गुरुवार को जयपुर लौटे. गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि, ‘राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे शख्स हैं जो मोदी और अमित शाह का हिम्मत से मुकाबला कर सकते हैं. ये बात मैं पिछले पांच-छह साल से बोलता आ रहा हूं कि मोदी और अमित शाह का मुकाबला हिम्मत के साथ में कोई कर सकता है तो वो राहुल गांधी हैं.’

‘भारत बचाओ’ रैली की तैयारियां अंतिम चरण में, सबसे ज्यादा उपस्थिति राजस्थान की होगी- सचिन पायलट

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा (Gehlot targeted Modi-Shah) कि हम लोग गुजरात के चुनाव जीतते-जीतते रुक गए, चुनाव हारना अलग बात है परंतु छक्के छुड़ा दिए गुजरात के अंदर. पूरे मुल्क में जिस प्रकार से सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा करके राष्ट्रवाद की बात करके लोगों को भड़का दिया. नौजवानों के अंदर बहुत भयंकर आक्रोश है, नौकरियां जा रही हैं, आ नहीं रहीं हैं. किसान आत्महत्याएं कर रहा है, आर्थिक स्थिति ध्वस्त हो रही है. अब और किससे सर्टिफिकेशन चाहिए इनको? डॉ. मनमोहन सिंह जी बोल चुके हैं, राहुल बजाज बोल चुके हैं, रघुराम राजन बोल चुके हैं, पूरा देश बोल रहा है, इकॉनोमिस्ट बोल रहे हैं. बजाय उसको ठीक करने के ये दबाव दे देकर उद्योगपतियों को उतार रहे हैं मैदान के अंदर कि राहुल बजाज को काउंटर करो. (Gehlot targeted Modi-Shah) जिनकी सोच ये है वो क्या अर्थव्यवस्था को ठीक कर पाएंगे.

सीएम गहलोत ने कहा कि आज जो माहौल है वो चिंता का माहौल है. एक के बाद एक जो स्टेप उठाए जा रहे हैं, इनकी नीयत ठीक नहीं है (Gehlot targeted Modi-Shah). नागरिकता संशोधन बिल पर बोलते हुए गहलोत ने कहा ये जो बिल पास हुआ है इस रूप में, इससे पूरे देश में बहुत आक्रोश है. मोदी और अमित शाह खुद स्टेटमेंट देकर के मीडिया के माध्यम से इसको दबाना चाहते हैं. उनको चिंता नहीं क्या, नॉर्थ-ईस्ट हमारा हिस्सा नहीं है क्या? त्रिपुरा में आग लगी हुई है, प्रदर्शन हो रहे हैं, फौजें भेजनी पड़ रही हैं. सैनिकों का मूवमेंट वहां क्यों हो रहा है. एक आईएएस ने इस्तीफा दे दिया है, ये स्थिति जो बन रही है देश के अंदर ये अच्छी नहीं है.

यह भी पढ़ें: CAB के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय, क्या सब परिस्थितिजन्य या फिर कुछ और?

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ये नए-नए हथकंडे अपनाते हैं (Gehlot targeted Modi-Shah). प्याज 150 रुपए पहुंच गया, इन्हे चिंता ही नहीं. पेट्रोल 75 रुपए, डीजल 66 रुपए हो गया,महंगाई की मार बहुत भयंकर है. इस तरह की मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं, इसका जवाब जनता देगी समय आने पर.

Leave a Reply