Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरगहलोत सरकार का दिमाग भी खाली और खजाना भी, विकास की एक...

गहलोत सरकार का दिमाग भी खाली और खजाना भी, विकास की एक ईंट तक नहीं लगाई सीएम ने: पूनियां

कोरोना काल के दौरान आमेर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा किये गये सेवा कार्यों की पुस्तिका के विमोचन में बोले पूनियां, कहा- मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते हैं जिनमें से आज तक कोई भी पूरी नहीं हुई

Google search engineGoogle search engine

Politalks.News/Rajasthan. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार हाउसिंग बोर्ड की 25 विकास योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार पर पौने दो साल में विकास के नाम पर एक ईंट तक न लगाने का आरोप लगाया. जयपुर स्थित निवास पर अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर की ‘सेवा ही संगठन’ पुस्तिका के विमोचन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये ऐसी सरकार है, जिसने पौने दो साल में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगायी. मुख्यमंत्री के खुद के गृहजिले एवं विधानसभा क्षेत्र के लोग भी सरकार की कार्यशैली से निराश हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ घोषणा करते हैं, जिनमें से आज तक एक भी पूरी नहीं की.

सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ना तो नीति ठीक है और ना ही नीयत ठीक है, सरकार का दिमाग खाली है और खजाना भी खाली है, जिससे प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हैं और जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, टिड्डीयों से हुए फसलों को नुकसान, बढ़ते अपराध सहित विभिन्न मुद्दों पर हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेर रहे हैं और आपकी बात सरकार तक पहुंचा रहे हैं.

अपने तीखे वार कांग्रेस पर जारी रखते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नहीं करती. बिजली की बढ़ी हुई दरें, वीसीआर के नाम पर किसानों एवं आमजन को प्रताड़ित करना, तेजी से बढ़ता अपराध का ग्राफ, बेरोजगारों पर नौकरी का संकट, लम्बित भर्तियों से परेशान युवा ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर हम सरकार से जवाब मांग रहे हैं और समाधान होने तक सरकार के सामने यह मुद्दे उठाते रहेंगे.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने कहा कि विपक्ष में रहकर हम प्रदेश की जनता की आवाज पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष उठा रहे हैं और प्रदेश के 52 हजार से अधिक बूथों पर हम पार्टी को मजबूत कर चट्टान की तरह खड़ा करने को लेकर सब मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. आप-हम सबकी मेहनत से आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेगी. मेरा लक्ष्य है कि राजस्थान में भाजपा चट्टान की तरह मजबूत होकर प्रदेश की हमेशा सेवा करती रहे और कांग्रेस सदा-सदा के लिए यहां से मुक्त हो जाये.

यह भी पढ़ें: मेरा लक्ष्य ‘कांग्रेस मुक्त राजस्थान’, चट्टान की तरह मजबूत होकर प्रदेश की सेवा करती रहेगी बीजेपी: पूनियां

इससे पहले सतीश पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डलों के कार्यकर्ता एवं आमेर की नई कार्यकारिणी की मौजूदगी में कोरोना काल में किये गये सेवा कार्यों की पुस्तिका ‘सेवा ही संगठन’ का विमोचन किया. इस दौरान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, आमेर के सभी मण्डलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इस दौरान पूनियां ने प्रदेशभर एवं आमेर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9116767676 जारी किया. इस नम्बर पर 24 घण्टे आमजन एवं कार्यकर्ता काॅल कर सकते हैं और इस नम्बर पर व्हाट्सअप की सुविधा भी दी गई है, जिस पर मैसेज भी कर सकते हैं. इसके अलावा आमेर विधायक सतीश पूनियां से जुड़ने एवं इनके कार्यक्रमों के बारे में नियमित अपडेट जानने के लिए टेलीग्राम चैनल का भी शुभारंभ किया गया है. इस टेलीग्राम चैनल के माध्यम से पूनियां के कार्यक्रमों के बारे में नियमित जानकारी के साथ केन्द्र सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं एवं कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के बारे में आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा.

इस बारे में सतीश पूनियां ने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर जारी करने का मुख्य उद्देश्य आप सभी लोगों से बेहतर संवाद एवं समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है. भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं आमेर के पार्टी कार्यकर्ताओं से समय-समय पर संवाद करना, उनकी बातें सुनना और समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता एवं दायित्व है, इसलिए आप सभी की सुविधा और सेवा के लिए हेल्पलाइन नम्बर और टेलीग्राम चैनल की सुविधा शुरू की गई है.

कोरोना काल में प्रदेशभर में भाजपा द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए सतीश पूनियां ने बताया कि 1 करोड़ 90 लाख 25 हजार 350 भोजन पैकेट वितरण, 57 लाख 33 हजार 150 सूखा राशन पैकेट वितरण, 91 लाख 75 हजार 450 फेस मास्क वितरण, 83 लाख 18 हजार 510 आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड, 11 हजार 736 यूनिट रक्तदान इत्यादि सेवा कार्य किये।. करीब 50 करोड़ रूपये पीएम केयर्स फण्ड में योगदान हमारी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा किया गया. प्रवासी लोगों एवं श्रमिकों की भी सेवा लगातार की गई.

सतीश पूनियां ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है इसलिए केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेशभर में की गई जनसेवा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो काँफ्रेंसिंग के माध्यम से सराहा और मनोबल बढ़ाया. यह हम सबके सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी के नेतृत्व हमारे द्वारा जमीन पर किये जा रहे जनसेवा के कार्य देश एवं दुनिया तक पहुंच रहे हैं. मोदी जी और अमित शाह जी की शानदार जोड़ी के कुशल नेतृत्व में अनुच्छेद 370 व 35ए हटाकर जम्मू-कश्मीर को विकास का नया रास्ता दिखाने, अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन सहित तमाम वैचारिक एवं बुनियादी ऐतिहासिक कार्य देश में किये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ, कहा- अरोड़ा ने हाउसिंग बोर्ड को फिर से किया जीवंत

सतीश पूनियां ने कहा कि करीब 39 साल से संगठन की सेवा करते हुए आप लोगों ने मेरी ऐसी आदत डाल दी है कि मैं एक भी दिन आमजन और कार्यकर्ताओं से मिले बिना रह नहीं सकता, इसलिए ज्यादातर घर से बाहर रहकर प्रदेश के विभिन्न जिलों, आमेर के लोगों एवं कार्यकर्ताओं से लगातार मिलना एवं संवाद करना मेरी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. फोन के माध्यम से भी तमाम लोगों से दिनभर बातचीत होती रहती है. मेरा पूरा जीवन राजस्थान के लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है. पूनियां ने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी मेरी ऊर्जा और ताकत का जनरेटर हो.

इस अवसर पर सतीश पूनियां के साथ मंच पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, जिला महामंत्री जितेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरदार मल सैनी, मण्डल अध्यक्ष बंशीलाल यादव जालसू, रामपुरा पप्पू लाल सैनी, सोहनलाल शर्मा मानपुरा, छाजु मीणा अचरोल, भाजयुमो जिला महामंत्री भगवान शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img