PoliTalks.news/Rajasthan. प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा के विशेष सत्र में उन सभी बातों का जवाब साथ लेकर आने को कहा, जो वादे उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किए थे. विधायक शर्मा ने उन सभी वादों में कांग्रेस के एक फीसदी भी खरा नहीं उतरने की बात कही. बता दें, राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र (Rajasthan Vidhansabha) आज से शुरु हो रहा है.
बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में मैं चाहूंगा कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस सदन के अन्दर आये तो वो उन सब बातों का जवाब साथ में लेकर आये, जो वादे उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किये थे. उन वादों के अन्दर कांग्रेस एक प्रतिशत भी खरी नहीं उतरी. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बड़ी-बड़ी घोषणाऐं इस बात के लिए भी की थीं कि सरकार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम भी करेगी लेकिन वो भी ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ के समान बेरोजगारी भत्ता देने का काम सरकार ने किया है जिससे प्रदेश का युवा पूरी तरह ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि अगर किसान कर्जमाफी की बात करें तो कर्जमाफी पर कांग्रेस ने सम्पूर्ण कर्जमाफी का वायदा किया लेकिन आज डेढ़ साल बाद भी किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसान आशा भरी निगाहों से सरकार की ओर देख रहे हैं लेकिन सरकार ने एक भी कदम उन केसीसी धारकों का कर्जा माफ करने की ओर नहीं बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मुलाकात के बाद बोले सीएम गहलोत- ‘अपने तो अपने होते हैं, जो हुआ उसे भूल जाओ’
आरोपों की झड़ी लगाते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि हमारी पिछली भाजपा सरकार ने भामाशाह योजना के तहत 3 लाख रुपए तक का इलाज करवाना शुरू किया था, उस योजना को ठप्प करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. निर्माण श्रमिक योजना के अन्तर्गत आज भी विद्यार्थी जिनको स्काॅलरशिप दी जाती थी, वो आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. 55 हजार रुपये किसी की बेटी के विवाह के उपरांत निर्माण श्रमिक योजना के तहत दिये जाते थे, वो भी सरकार ने छीन लिए. अन्नपूर्णा योजना भी सरकार ने बंद कर दी. सरकार का एक भी काम ऐसा नहीं है कि जो जनता के हित में किये जा रहे हों.
प्रवक्ता ने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास पथ निर्माण जैसी बड़ी-बड़ी घोषणाऐं बजट घोषणा-पत्र में की गई लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी नहीं किया. एक नहीं, अनेकों ऐसी समस्याएं हैं, जिनका सदन के अंदर सरकार को जवाब देना पड़ेगा.
विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में तेजी से बढ़ते जा रहे अपराध और पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया. शर्मा ने कहा कि अपराध के अंदर तो राजस्थान बहुत तीव्र गति से हिन्दुस्तान के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ता हुआ जा रहा है. महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अत्याचार भी बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं. सरकार एक तरफ तो कहती है कि हम इनके प्रति संवेदनशील हैं, हर व्यक्ति की सुनवाई होगी, हर व्यक्ति की एफआईआर दर्ज होगी, लेकिन सुनवाई और एफआईआर के आधार पर उसको न्याय मिले सरकार ने ऐसा प्रयास कभी नहीं किया.
बीजेपी विधायक ने कानून व्यवस्था पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल के अंदर राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से बिगड़ी हुई है, अपराधियों के हौंसले बढ़े हुए हैं, कई बड़े अपराधी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इन सभी सवालों का सरकार को सदन के अंदर जवाब देना पड़ेगा. ऐसे में सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन में कदम रखे.