‘संयम लोढ़ा के बगल में और प्रताप सिंह खाचरियावास के पीछे बैठेंगे सचिन पायलट’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: उपमुख्यमंत्री का पद जाने का पहला अहसास आज होगा पायलट को, विधानसभा में अब मुख्यमंत्री के बगल में नहीं बैठ पाएंगे सचिन पायलट, पहली बार विधायक होने के नाते बहुत पीछे आता नंबर, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री के कारण प्रताप सिंह के पीछे संयम लोढ़ा के बगल में 127 नम्बर सीट पर बैठेंगे पायलट, ऐसे ही विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को भी केबिनेट मंत्री का पद जाने के बाद अब विश्वेन्द्र सिंह सबसे लास्ट की पंक्ति में 14 नम्बर सीट पर बैठेंगे, वहीं रमेश मीणा को पांचवीं पंक्ति में 54 नम्बर सीट मिलेगी बैठने को, पायलट वाली सीट पर अब बैठेंगे शांति धारीवाल, कोविड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया है पूरा ख्याल

Rajasthan Assembly 2 2351835 M
Rajasthan Assembly 2 2351835 M
Google search engine