PoliTalks.news/Rajasthan. राजस्थान के सियासी उठापटक के बीच विधानसभा सत्र के एक दिन पहले गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी को छोड़कर शेष सभी 71 बीजेपी विधायकों सहित सहयोगी पार्टी आरएलपी के तीनों विधायक भी मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.
बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसलों से देश के किसानों की आय दोगुनी करने का क्राँतिकारी कार्य किया है. उन्होंने कहा कि देशभर में 10 हजार कृषि उत्पाद केन्द्र शुरू किये जायेंगे और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जायेगी. तोमर ने कहा कि पशुपालन, कृषि एवं फसलों के समर्थन मूल्य से सम्बन्धित किसानों के हित में सभी फैसले लिये गये और जरूरत पड़ने पर किसानों को फायदा पहुँचाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है.
बैठक में सम्बोधित करते हुए सतीश पूनियां ने समस्त भाजपा विधायकों एवं आरएलपी के विधायकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह सभी विधायक जनसेवा के कार्यों में लगातार जुटे रहे, जिससे प्रदेश के आमजन को बड़ी राहत मिली. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता कोरोना काल में लगातार भोजन, राशन, सैनिटाइजर, चरणपादुका इत्यादि सेवा कार्यों में लगे रहे.
बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी विधायक दल की बैठक को सम्बोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ अभियान आर्थिक पैकेज को लेकर जानकारी दी.
बैठक के बाद भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि दिखावे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहकारी संघवाद की बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर बार-बार झूठे आरोप लगाकर अपनी सरकार की असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने का असफल प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के अन्दर चल रहे झगडे़ एवं उनकी वादाखिलाफी से भली-भांति परिचित है.
शुक्रवार को आयोजित होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में अविश्वास प्रस्ताव की बात करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि सदन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, साथ ही कोरोना कुप्रबन्धन, प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.
गहलोत कर रहे दोयम दर्जे का व्यवहार, लोकतंत्र को ताक पर रखा: पूनियां
आगे सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत नैतिकता और लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश और देश देख रहा है कि किस तरीके से महीनेभर से विधायकों को बदल-बदल कर होटल के बाड़ों में कैद कर रखा गया, जयपुर एयरपोर्ट पर रस्सी लगाकर पुलिस के कड़े पहरे में विधायकों को बसों में बैठाकर होटल ले जाया गया. इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री गहलोत अपने विधायकों से दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पायलट से मुलाकात के बाद बोले सीएम गहलोत- ‘अपने तो अपने होते हैं, जो हुआ उसे भूल जाओ’
पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं उनके पास संख्या बल है, वे विधायकों को होटल के बाड़े में कैद करके इतिहास बनाने की भी बात कहते हैं, लेकिन उन पर अविश्वास करके होटल में उनके मोबाइल तक बंद करवा देते हैं. उन्हें एक-दूसरे से संवाद नहीं करने देते हैं, परिजनों से नहीं मिलने देते हैं, यह मुख्यमंत्री गहलोत का कैसा लोकतंत्र एवं नैतिकता है?
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सीएम गहलोत पर एसओजी व एसीबी सहित सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया. पूनियां ने कहा कि जिन विधायकों पर मुख्यमंत्री ने एसओजी का दुरूपयोग करके राजद्रोह एवं एसीबी में भ्रष्टाचार का केस दर्ज करवाया, फिर उन्हीं विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री गहलोत उनसे मुलाकात करते हैं. इसका मतलब स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री ने षडयंत्रपूर्वक नाराज विधायकों को डराने-धमकाने के लिए एसओजी एवं एसीबी का दुरूपयोग किया.
पूनियां ने वार्ता का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए कहा कि जनता की नजर में कांग्रेस सरकार नैतिक रूप से गिर चुकी है. अब बीजेपी विधानसभा में कोरोना के कुप्रबन्धन, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी, महिला अपराध सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा में मुखर तरीके से कांग्रेस सरकार को घेरेगी और जवाब मांगेगी. पूनियां ने 32 दिन होटल के बाड़े में विधायकों पर किये गये खर्च का हिसाब भी कांग्रेस सरकार से पूछने की बात कही.
मौज मस्ती में व्यस्त सरकार को नहीं है जनता की फिक्र: कटारिया
विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. कटारिया ने कहा कि विपक्ष के नाते पूरी मजबूती के साथ विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठायेंगे और सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेंगे. कटारिया ने दोहराते हुए कहा कि विकास कार्यों के नाम पर प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी कर रही कांग्रेस सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयेंगे. कटारिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि होटल के बाड़े में बंद होकर मौज-मस्ती करने में व्यस्त सरकार को प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है. 55 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार को आमजन से कोई सरोकार नहीं है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट खेमे की वापसी का राज – गांधी परिवार के बड़े वफ़ादार केसी वेणुगोपाल के पास
कटारिया ने कहा कि जिस तरह एसओजी का दुरूपयोग कर सरकार ने विधायकों पर मुकदमे लगाये, फिर हटाये, इस तरह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग राजस्थान के इतिहास में पहली बार देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कोई पूरब जा रहा है, तो कोई पश्चिम जा रहा है. इनकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है.
सरकार महीनेभर से अदृश्य, जनता विधायक-मंत्रियों को ढूंढ रही: राजेंद्र राठौड़
वि.स. में उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि महीनेभर से सरकार अदृश्य है. प्रदेश की जनता मंत्रियों, विधायकों को ढूंढ़ रही है और सरकार पांच सितारा होटल के बाड़े में अपने विधायकों को कैद कर कोरोना काल में प्रदेश की जनता को चिढ़ा रही है और उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक विग्रह एवं झगड़ा है और यह तोहमत भाजपा पर लगाते हैं. राजेंद्र राठौड़ ने प्रतिपक्ष के नाते पूरी तैयारी के साथ विधानसभा में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही है.
विधायक दल की बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी.सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय महामंत्री पी. मुरलीधर राव, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग सहित भाजपा एवं आरएलपी के सभी विधायक मौजूद रहे.