पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम को थम गया. गुरुवार का दिन प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर कैंपेन का रहा. शुक्रवार को 5वें और अंतिम चरण की 6 जिलों की 16 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है. अंतिम दौर की 11 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जबकि शेष पांच सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी. 16 में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं जबकि अन्य 9 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं.
राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पौड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे. वहीं सुरक्षा कारणों के चलते बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा सीटों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.
इन 6 जिलों की 16 सीटों पर होने जा रहा मतदान
- साहिबगंज: राजमहल, बोरियो व बरहेट
- पाकुड़: लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ व महेशपुर
- जामताड़ा: नाला, जामताड़ा
- दुमका: शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा व जरमुंडी
- देवघर: सारठ
- गोड्डा: पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महगामा
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने दिया विवादित बयान, कहा- गेरुवा पहन बहू बेटियों की लूट लेते हैं इज्जत
शुक्रवार को जिन सीटों पर मतदान होना है वो संथाल की सीटें हैं. ग़ौरतलब है कि दिशोम गुरु कहे जाने वाले शिबू सोरेन के बेटे और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहें हैं. दूसरी तरफ़ शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन भी जामा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं हैं. लोकसभा चुनाव में एक सीट बचा पायी जेएमएम के लिए विधानसभा चुनाव में कमबैक करने की बड़ी चुनौती है. लोकसभा में राजमहल सीट पर जेएमएम में जीत दर्ज की थी जबकि जेएमएम के कर्ताधर्ता कहे जानेवाले शिबू सोरेन भी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. शिबू सोरेन को उनके ही घर यानी दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन ने मात दे दी थी.
बता दें, झारखंड में इससे पहले 4 चरणों में 65 सीटों पर मतदान हो चुका है. झारखंड में कुल 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17 और चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान हो चुका है. 23 दिसम्बर को मतगणना होगी और इसी दिन चुनावों के नतीजें घोषित कर दिए जाएंगे.