प्रदेश में मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई दहशत, CM गहलोत ने अमित शाह व डोवाल सहित दिग्गजों से की मांग

प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 17269 ने कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने वहीं 158 लोगों की मौत हो गई, सीएम अशोक गहलोत ने अमित शाह के साथ ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात कर ऑक्सीजन व अन्य संसाधनों की मांग की

img 20210430 080211
img 20210430 080211

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के साथ एकदम 10 गुना तेजी से आ रहे प्रतिदिन आ रहे मौतों के आंकड़ों ने रूह कंपा दी है. गुरुवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 158 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है जो कि महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं. वहीं 17269 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 10964 रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को केंद्र सरकार के प्रमुख लोगों से टेलिफोन पर बात की.

सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी सीएम गहलोत ने बात की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने इन सभी को राजस्थान में ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से अवगत करवाया है. सीएम अशोक गहलोत ने सभी से अनुरोध किया है कि राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का मिशन ‘कोविड सेवक’, ‘राजनीति बंद कर, करें कोविड मरीजों की सेवा’- राहुल गांधी

केंद्र में बैठे इन लोगों को प्रदेश की भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है. राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं जिससे इस संकट को टाला जा सके. सीएम गहलोत ने कहा कि यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है, इसलिए ऑक्सीजन और दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें जिससे जनता को राहत मिल सके.

गौरतलब है कि गहलोत सरकार द्वारा ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी का मुद्दा लगातार केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है. हाल ही में पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की थी. वहीं केंद्रीय मंत्रियों – नेताओं से बात करने के लिए तीन सदस्यीय मंत्री समूह भी दिल्ली भेजा गया था.

यह भी पढ़ें- महाशक्ति बनने जा रहे हमारे देश को कोरोना ने बनाया लाचार, लापरवाही के लिए कौन है असल जिम्मेदार?

आपको बता दें, गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार अभी प्रदेश में 169519 एक्टिव कोरोना संक्रमित मामले हैं. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग ने आदेश जारी कर गंभीर मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती करने की अपील की है, जबकि सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही इलाज लेना होगा. साफ है कि राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अब तक अस्पताल, बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां, डॉक्टर्स और अन्य मशीनरी नहीं जुटा पा रही है. इसलिए आप सभी से पॉलिटॉक्स की हाथ जोड़कर अपील है कि आपका इलाज अब आपके हाथ है,सरकार के हाथ खड़े कर देने के बाद हम अपनी आउट अपनों की जिंदगी बचाने के लिए घरों में बंद रहे तो ही बेहतर है.

आपको बता दें, बीते 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के के जयपुर में 3602, जोधपुर में 2036, उदयपुर में 1105, अलवर 1101, सीकर 849, बीकानेर 801, पाली 702, कोटा 701, अजमेर 523, भीलवाड़ा 518, सिरोही 403, चित्तौड़गढ़ 402, झालावाड़ 367, बारां 357, राजसमंद 351, हनुमानगढ़ 330, जैसलमेर 301, बांसवाड़ा 245, बाड़मेर 237, प्रतापगढ़ 236, दौसा 233, श्रीगंगानगर 210, धौलपुर 201, डूंगरपुर 201, जालौर 201, झुंझनुं 199, नागौर 179, टोंक 178, बूंदी 150, भरतपुर 117, चूरू 103, करौली 101, सवाईमाधोपुर से 29 नए मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पार्टी विद् डिफरेंस’ के ये कैसे सिपहसालार? संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पर चुप क्यों है हाईकमान?

प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना से कुल 158 लोगों की मौत हो गई हिसमें जयपुर में 32, जोधपुर में 30, उदयपुर में 12, सीकर में 10, बाड़मेर 10, कोटा 8, बीकानेर 7, डूंगरपुर 7, भीलवाड़ा 6, अलवर 5, अजमेर 4, सिरोही 4, टोंक 3, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 2, नागौर 2, पाली 2, भरतपुर 2, राजसमंद 2, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, करौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Leave a Reply