पॉलिटॉक्स ब्यूरो. गांवों की सरकार यानि पंचायतीराज के चुनावों के तीन चरण के कार्यक्रम की पिछले सप्ताह हुई घोषणा के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को अंतिम और चौथे चरण के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया. पंचायती राज के चौथे चरण में 126 ग्राम पंचायत समितियों के लिए 1954 ग्राम पंचायतों पर सरपंचों व 18914 वार्ड पंचों के लिए 1 फरवरी को मतदान होगा वहीं उपसरपंच के लिए मतदान2 फरवरी को होगा. इस चरण में मतदान के लिए 7554 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा, जहां 65 लाख 56 हजार 713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चौथे चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम–
- लोकसूचना जारी करने की तिथि 22 जनवरी
- नामांकन दाखिल करने की तिथि 23 जनवरी
- नाम वापस लेने की तिथि 24 जनवरी दोपहर 3 बजे तक
- चुनाव चिन्हों का आवंटन 24 जनवरी दोपहर 3 बजे बाद
- मतदान तिथि 1 फरवरी सुबह 8 बजे से 5 बजे तक
- मतगणना 1 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद
- उपसरपंच का चुनाव 2 फरवरी को
चौथे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगें मतदान :-
- अजमेंर— अजमेर ग्रामीण, सरवाड, केकडी
- अलवर— नीमराना, बानसूर, मुंडावर, कोटखासिम, राजगढ, थानागाजी, लक्ष्मणगढ, उमरैन
- बांसवाडा— अरथूना
- बारां— अंता, मंगरोल
- बाडमेर— सिवाना, अदेल, शिव, सेढवा, चौहटन, रामसर, धानउ, बाडमेर
- भरतपुर— कामां, नगर
- भीलवाडा— आसींद, मांडल, हुर्दा, सुवाना
- बीकानेर— बीकानेर, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरनसर, पूगल
- चुरू— रतनगढ, चुरू, तारानगर, राजगढ
- दौसा— दौसा, सिकराय, बैजूपाडा, सिकंदरा, बांदीकुई, महुआ, नांगलराजावतान, लालसोट, लवाण, रामगढ पचवारा
- धौलपुर— सेपउं, बाडी
- गंगानगर— अनूपगढ, घडसाना, सुरतगढ
- हनुमानगढ— सैंगरिया
- जयपुर— बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ रेनवाल, जमवा रामगढ, कोटपूतली, तुंगा, माधोराजपुर
- जैसलमेर— जैसलमेर, सम, सांकडा, भनीयाना, फतेहगढ, मोहनगढ, नांचना
- जालोर— सांचोर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा, सरनउ
- झालावाड— डग, मनोहरथाना, भवानीमंडी
- झुंझुनू— खेतडी
- जोधपुर— फलोदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तिवरी, मंडोर, भोपालगढ, बावरी, बापिनी, ओसियां, केरू, लूनी, पिपाडशहर, आउ, चामू, धावा, घंटीयाली
- करोली— मासलपुर, श्री महावीरजी, हिंडौन, टोडाभीम
- नागौर— कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना
- पाली— रानी, रइपुर
- प्रतापगढ— प्रतापगढ, दलोत, छोटीसादडी, धरियाबाद, सुहागपुरा
- सवाईमाधोपुर— श्री माधोपुर, बामनवास
- सीकर— दातारामगढ, फतेहपुर
- सिरोही— शिवगंज
- उदयपुर— गोगूंदा, सयारा, सेमारी, कुराबाद, सरादा, झलारा
बता दें, चौथे चरण के मतदान में भी पंचों का निर्वाचन जहां बैलट पेपर से होगा वहीं सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा. चुनाव में सरपंच का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये रखी गई है. शनिवार दोपहर हुई चौथे चरण के चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश की जिन पंचायतों में चुनाव है वहां आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में सम्पन्न होगा मतदान, जानिए किस पंचायत का कब होगा चुनाव
गौरतलब है कि शनिवार को हुई पंचायत राज चुनाव के चौथे चरण की घोषणा से पहले पिछले सप्ताह 26 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में पहले तीन चरण के मतदान की घोषणा कर चुका है. इन तीन चरणों में 9171 पंचायतों के 90400 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. इस चुनाव के लिए 34525 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. पहले चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरे चरण का चुनाव 22 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को होगा.