राजस्थान की 9171 पंचायतों में तीन चरणों में सम्पन्न होगा मतदान, जानिए किस पंचायत का कब होगा चुनाव

पंचों का निर्वाचन जहां बैलट पेपर से होगा वहीं सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा, चुनाव में सरपंच का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये रखी गई है, आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हुई लागू

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. गांवों की सरकार यानि पंचायतीराज चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. राजस्थान में 9171 पंचायतों के 90400 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव तीन चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव के लिए 34525 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. पंचों का निर्वाचन जहां बैलट पेपर से होगा वहीं सरपंच का चुनाव ईवीएम से होगा. चुनाव में सरपंच का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये रखी गई है. गुरूवार दोपहर हुई चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश की जिन पंचायतों में चुनाव होना है वहां आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

प्रथम चरण:

पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में 3691 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 36047 वार्ड पंचों के लिए 17 जनवरी को होगा मतदान. इस चरण में 13794 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा. पहले चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगा मतदान-

  • अजमेर— पीसांगन, भिनाय, जवाजा, अजमेंर ग्रामीण
  • अलवर— नीमराना, तिजारा, रैणी, कठूमर, बानसूर
  • बांसवाडा— अनदपुरी, कुशलगढ, घटोल, गढी, अर्थूना
  • बारां— अटरू, बारां, अंता, मंगरोल
  • बाडमेंर— सिवाना, बालोतरा, धोरीमन्ना, गिडा, पटोदी, गुडामलानी, अदेल, सामद्री, कल्याणपुर
  • भरतपुर— कामां, नगर, डीग, पहाडी,
  • भीलवाडा— रईपुर, मांडल, बीजोलिया
  • बीकानेर— नोखा, डूंगरगढ, पांचू
  • बूंदी— के. पाटन
  • चित्तोडगढ— निंबाहेडा, बडीसादडी, डूंगला, भदेसर
  • चुरू— रतनगढ, सुजानगढ, बीडासर
  • दौसा— बसवा
  • धौलपुर— धौलपुर, राजाखेडा, बसेडी, सेपउं
  • डूंगरपुर— डूंगरपुर, बीचीवाडा, सिमलवाडा, सागवाडा
  • गंगानगर— अनूपगढ, घडसाना, सुरतगढ, श्री विजयनगर
  • हनुमानगढ— भादरा, नोहर
  • जयपुर— आमेर, मोजामाबाद, जालसू
  • जैसलमेर— जैसलमेर, सम, सांकडा
  • जालोर— सांचोर, चितलवाना, रानीवाडा
  • झालावाड— डग, मनोहरथाना, भवानीमंडी
  • झुंझुनू— झुंझुनू, सुरजगढ, सिंघाना
  • जोधपुर— फलोदी, बालेसर, सेखला, देचू, लोहावट, आउ
  • करोली— करोली, सपोटरा, मंडरायल
  • कोटा— लाडपुरा
  • नागौर— कुचामन, मकराना, नागौर, जायल, मोलासर, खींवसर, नावा
  • पाली— रोहत, बाली, रानी
  • प्रतापगढ— अरनोद
  • राजसमंद— खामनोर, कुंभलगढ
  • सवाईमाधोपुर— श्री माधोपुर, खंडार, चोथ का बरवाडा
  • सीकर— लक्ष्मणगढ, नीमकाथाना, पाटन, अजीतगढ, पलसाना, नेचवा
  • सिरोही— आबूरोड, शिवगंज
  • टोंक— टोंक, निवाई, पीपलू
  • उदयपुर— बडगांव, भिंडर, कोटडा, वल्लभ नगर

आपको शोभा नहीं देता ऐसा भाषण कटारिया साहब! अमर्यादित बयान की हो रही चारों तरफ निंदा

Patanjali ads

द्वितीय चरण:

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 3237 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 31376 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को होगा मतदान. इस चरण में मतदान के लिए 11873 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा. दूसरे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगा मतदान-

  • अजमेर— श्रीनगर, अराई, मसूदा
  • अलवर— मुंडावर, कोटखासिम, राजगढ, रामगढ, थानागाजी, मालाखेडा
  • बांसवाडा— बागीडोरा, बांसवाडा, छोटी सरवान, सज्जनगढ, गंगारतलई, तलवाडा
  • बारां— शाहबाद, छीपाबरोद
  • बाडमेर— सिंधारी, शिव, बाडमेर, रामसर, पयाला कलां, गदरारोड, सेडवा, बाडमेर ग्रामीण
  • भरतपुर— सेवर, कुम्हेर, नदबई, भुसावर, उचैन
  • भीलवाडा— जहाजपुर, मांडलगढ, सहाडा, करेडा
  • बीकानेर— बीकानेर
  • बूंदी— नैनवा, हिंडोली
  • चित्तोडगढ— चित्तौडगढ, कपासन, राशमी, भोपालसागर
  • चुरू— चुरू, तारानगर
  • डूंगरपुर— साबला, गलीयाकोट, असपुर, झोनथारी, चिखाली, डोवारा
  • गंगानगर— पदमपुर, रायसिंहनगर, सादुलशहर
  • हनुमानगढ— रावतसर, संगरिया, टिब्बी
  • जयपुर— गोंविदगढ, सांगानेर
  • जैसलमेर— नाचना
  • जालोर— जालोर
  • झालावाड— झालरापाटन, पीडावा, अकलेरा
  • झुंझुनू— अलसीसर, उदयपुर वाटी, बुहाना
  • जोधपुर— मंडोर, भोपालगढ, बावरी, बापिनी, केरू
  • करोली— नादोती
  • कोटा— सांगोद, सुल्तानपुर
  • नागौर— लाडनूं, रियाबारी, परबतसर, मुंडवा
  • पाली— पाली, देसूरी, राईपुर, सोजत
  • प्रतापगढ— दरियाबाद, छोटी सादडी
  • राजसमंद— रेलमगरा, भीम, देवगढ
  • सवाईमाधोपुर— बौंली, बामनवास, मलारना डूंगर
  • सीकर— फतेहपुर, श्रीमाधोपुर, खंडेला
  • सिरोही— रेउदर
  • टोंक— उनियारा, देवली
  • उदयपुर— झाडोल, खेरवाडा, लसादिया, सलूंबर, पलासिया, ह्रिसभदेव, नयागांव

तृतीय चरण:

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 2243 ग्राम पंचायतों के सरपंचों व 22977 वार्ड पंचों के लिए 29 जनवरी को होगा मतदान. इस चरण में मतदान के लिए 8858 मतदान केंद्रो पर मतदान होगा. तीसरे चरण में इन पंचायत समितियों के लिए होगा मतदान-

  • अजमेर— किशनगढ
  • अलवर— लक्ष्मणगढ, उमरैन, किशनगढबास, बहरोड, गोंविदगढ
  • बारां— किशनगंज, छबडा
  • बाडमेंर— बायतू, फागलिया
  • भरतपुर— रूपवास, बयाना, बेर
  • भीलवाडा— शाहपुरा, कोटरी, सुवाना, बनेरा
  • बूंदी— तलेरा, बूंदी
  • चित्तौडगढ— गंगरार, बेगू, बैंसरोरगढ
  • चुरू— राजगढ, सरदारशहर
  • धौलपुर— बारी, सरमथुरा
  • गंगानगर— श्री गंगानगर, करनपुर
  • हनुमानगढ— हनुमानगढ, पीलीबंगा
  • जयपुर— विराटनगर, झोटवाडा, पावटा
  • जैसलमेर— बनियाना, मोहनगढ, फतेहगढ
  • जालोर— सायला, आहोर, सरनू
  • झालावाड— खानपुर, बकानी
  • झुंझुनू— चिडावा, नवलगढ, खेतडी
  • जोधपुर— शेरगढ, लूनी, बिलाडा, पीपाडशहर, चामू, दहवा
  • कोटा— इटावा, खेराबाद
  • नागौर— डीडवाना, मेरता, डेगाना
  • पाली— मारवाड जंक्शन, सुमेरपुर, जैतारण
  • प्रतापगढ— पीपालखूंट
  • राजसमंद— राजसमंद, आमेट, देलवाडा
  • सवाईमाधोपुर— गंगापुर सिटी
  • सिरोही— पिंडवाडा, सिरोही
  • टोंक— मालपुरा, टोडारायसिंह
  • उदयपुर— मावली, गिरवा

Leave a Reply