Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश में सियासी बिसात बिझ चुकी है, बस इंतजार है उप चुनाव की तारीखों का. कांग्रेस और बसपा ने अपनी सेना के लड़ाकाओं की पहली सूची भी जारी कर दी है. बीजेपी ने अपना चुनावी अभियान भी शुरु कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चंबल संभाग के पांच दिवसीय दौरे पर हैं और लगातार सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी वार भी अब धार पकड़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को गद्दार कहकर संबोधित किया.
इस पर जवाबी फायर करते हुए सिंधिया ने कहा कि गद्दार पूर्व विधायक नहीं बल्कि कांग्रेस का सीएम था. निशाना कमलनाथ की ओर है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पुरानी योजनाएं बंद करने पर कमलनाथ सरकार को बेईमान और धोखेबाज बताया.
राज्यसभा सांसद व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए सनकुआं धाम पर नदी बचाओ यात्रा के समापन अवसर पर यह बात कही. लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने 5 सितंबर को लहार से नदी बचाओ यात्रा शुरू की थी. सनकुआं धाम पर इस यात्रा का समापन किया गया जहां दिग्गी राजा भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: सिंधिया के खिलाफ बीजेपी में बगावत, आलाकमान की चेतावनी ‘साथ दें या कार्रवाई को रहें तैयार’
इस यात्रा को पूरी तरह राजनीति बनाते हुए दिग्विजय सिंह ने सिंधिया और बीजेपी में गए अन्य विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से शिवराज की शरण में चले गए हैं. वह कहते हैं कि अन्याय व गरीब के लिए तलवार निकालेंगे लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के लिए वह तलवार नहीं निकालेंगे.’ बीजेपी में गए सभी नेताओं को गद्दार कहकर संबोधित करते हुए दिग्गी राजा ने मुख्यमंत्री शिवराज को फर्जी बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं फर्जी कंस मामा व सिंधिया से पूछता हूं कि आपको शर्म नहीं आती क्या. माफ किए गए बिजली के बिलों की वसूली हो रही है.’ उन्होंने प्रदेश की जनता से आव्हान किया कि अब समय आ गया है, आपको उपचुनाव में गद्दारों के खिलाफ वोट देना है और उन्हें हराना है.
दिग्गी राजा के गद्दार बयान पर ज्योतिरादित्य भड़के हुए दिखे और इसका पलटवार उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा में आयोजित चुनावी सभाओं में किया. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सिंधिया ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कह रही है ये विधायक (इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए) गद्दार हैं. लेकिन मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि ये विधायक गद्दार नहीं बल्कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री गद्दार है.
कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री गद्दार था जिसने मध्यप्रदेश के साथ ये सलूक किया है. ऐसे गद्दारों को सड़क पर लाना सिंधिया परिवार का दायित्व बनता है.
यह भी पढ़ें: चंबल संभाग में जनता को लुभाने पहुंचे सिंधिया और शिवराज, कमलनाथ को बताया ‘बोरानाथ’
इधर, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पुरानी योजनाएं बंद करने पर कमलनाथ सरकार को बेईमान और धोखेबाज कहा. मुख्यमंत्री ने फसल कर्जमाफी, रोजगार युवाओं को रोजगार व ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं देने, संबल योजना बंद करने जैसे मुद्दे पर कमलनाथ सरकार को धोखेबाज बताया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय 2200 करोड़ का प्रीमियम खा गए, किसानों के संग धोखा किया लेकिन हमने सरकार बनते ही प्रीमियम जमा किया. उसके बाद किसानों को 3100 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम मिल पाया.
सिंधिया के भाषणों में मिल रहा आक्रोष, हो रहा हंगामा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लगातार चुनावी सभाओं में पहुंच रहे पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जनता के कोप का भागी भी बनना पड़ रहा है. कई चुनावी सभाओं में सिंधिया को स्थानीय जनों के आक्रोश और काले झंडों के साथ विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पोहरी में आयोजित चुनावी रैली में जैसे ही सिंधिया बोलने पहुंचे तो भीड़ में इकट्ठा हुए युवक हंगामा करने लगे. सिंधिया के कई बार टोकने पर भी युवक चुप नहीं हुए. वहीं करैरा में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रागीलाल सहित दूसरे नेताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुचकले पर छोड़ा.