Politalks.News/Punjab. पंजाब में ‘दलित’ चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. पंजाब मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चरणजीत सिंह चन्नी ने कई बड़े एलान किए हैं. चन्नी ने खुद को आम आदमी बताते हुए गरीब का प्रतिनिधि बताया. चन्नी ने किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करने का एलान किया. रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही चन्नी ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का चेतावनी दी है. CM बनाने के लिए पार्टी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को क्रांतिकारी नेता बताया. चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के काम की तारीफ की. उन्हें पंजाब के पानी का रखवाला भी कहा. चन्नी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी के मुद्दों को हथियाते दिखे. बिजली, पानी के बिल का दांव खेल उन्होंने अपने पत्ते भी खोल दिए हैं.
चन्नी ने जताया कांग्रेस का आभार
शपथ ग्रहण करने के बाद चन्नी ने सबसे पहले कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. चन्नी ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने एक आम आदमी को पंजाब का सीएम बनाया. जहां हम पैदा हुए थे, वहां छत नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब को मौका दिया. मेरी इतनी हैसियत नहीं थी.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा सिद्धू का दांव, कई बार थपथपाई चन्नी की पीठ
चन्नी की कान्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू का दबदबा दिखा. सिद्धू नए सीएम चन्नी के बगल में बैठे थे. उसके बाद डिप्टी CM की शपथ लेने वाले ओपी सोनी नजर आए. चन्नी जब-जब भावुक हुए तो सिद्धू कभी उनकी पीठ थपथपाते रहे तो कभी हाथ पकड़ते रहे. चन्नी ने कान्फ्रेंस सिद्धू स्टाइल में ही खत्म की. अपनी बात कह दी लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
ऑफिस में रहूंगा कोई भी मिल सकता है- चन्नी
नए सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि, ‘मैं एक आम आदमी हूं ऑफिस में रहूंगा. वहां मुझे कोई भी मिल सकता है’. चन्नी ने कहा कि, ‘अब सेक्रेटरी भी हफ्ते में दो दिन लोगों से मिलेंगे. यह मुलाकात सेक्रेटेरिएट में नहीं होगी, क्योंकि यहां पास बनवाने का झंझट है. अब यह नहीं चलेगा कि DC अंदर चाय पिएं और जनता बाहर खड़ी रहे. बेरोकटोक मिलने के लिए उनका टाइम फिक्स करेंगे.
यह भी पढ़ें- राहुल के मास्टरस्ट्रोक से भड़की मायावती- कांग्रेस का चुनावी हथकंडा, चुनाव में ही याद आते हैं दलित
‘किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा’
नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को लेकर बड़े एलान किए. चन्नी ने कहा कि, ‘ये किसानों की सरकार है. किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा. अगर किसान डूबा, तो देश डूब जाएगा. अर्थव्यवस्था डूब जाएगी. अगर किसानी खुशहाल होगी तो ही पंजाब खुशहाल होगा. किसानों के लिए बिजली और पानी मुफ्त होना चाहिए. हमारी सरकार में किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. अगर किसी की बिजली कटी है तो हम उसके घर बिजली बहाल करेंगे. ये पंजाब के आम लोगों की सरकार है. हम भरोसा दिलाते हैं कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं होगा. सभी के लिए कानून एक जैसा होगा.’
यह भी पढ़े: आप-अकाली सोचते रहे कांग्रेस ने खेला मास्टरस्ट्रोक, ‘दलित’ चन्नी को ‘सरदार’ बना साधा यूपी-उत्तराखंड!
‘कृषि कानून निरस्त करे केन्द्र सरकार’
किसान आंदोलन के बारे में चन्नी ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार को केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए’. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ है. मैं सभी किसानों और कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि आप अपना आंदोलन खत्म कर दें. मुझे थोड़ा समय चाहिए, आप सभी की मांगे पूरी होगी. मुझपर भरोसा रखिए. हर एक शिकायत का हल होगा. यह आम आदमी की सरकार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया.’
रेत माफिया पर कसेंगे नकेल
सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी मुद्दों का समाधान होगा. रेत माफिया और अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर आज ही बड़ा कदम उठाएंगे. आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा’. चन्नी ने कहा कि, ‘पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है. हम सबको मिलकर रहना है. पंजाब को आगे बढ़ाना है.’