लगातार चौथे दिन कोरोना ने लगाया संक्रमितों का दोहरा शतक, 6 जिलों में चलेंगी अतिरिक्त 120 मोबाइल वैन

प्रदेश में पैर पसारता जा रहा कोरोना, लगातार चौथे दिन आए 200 से ज्यादा नए केस आए सामने, जयपुर जिला कारागार बना कोरोना का नया एपिसेंटर एक ही दिन में 119 कैदी निकले पॉजिटिव, प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा की जाएगी विकसित

Img 20200516 Wa0182
Img 20200516 Wa0182

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में बेलगाम हो चुका कोरोना ने लगातार चौथे दिने शनिवार को संक्रमितों का दोहरा शतक लगाया. बीते दिन प्रदेश में एक बार फिर 213 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें से सर्वाधिक 131 पॉजिटिव केस अकेले राजधानी जयपुर से सामने आए. इन 131 केस में से भी अकेले जयपुर जिला कारागार में 119 कैदी संक्रमित मरीज के रूप में सामने आए. प्रदेश में बढ रहे संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकसित की जायेगी. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उन जिलों में प्राथमिकता से कोरोना टेस्टिंग सुविधा विकसित की जाएगी जिन जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या अधिक है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार पाली में कोरोना जांच क्षमता दुगनी करने एवं सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, चितौडगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर और अलवर में कोरोना की टेस्टिंग सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा विकसित की जानी हैं, लेकिन अभी हालात को देखकर कुछ जिलों में जांच की सुविधाएं तुरंत विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि चिकित्सा जांच के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आने वाले प्रवासियों में से किसे होम या संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाए, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

मुख्यमंत्री गहलोत के द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को राज्य में बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को बेहतर क्वारेंटाइन सुविधा देने के निर्देश दिए जा चुके हैं. प्रदेश के सभी शहरों, गांवों, कस्बों में क्वारेंटाइन सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि होम क्वारेंटाइन, संस्थागत क्वारेंटाइन, कोविड केयर सेंटर और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की चेन यदि प्रदेश भर में सुचारू रूप से चलेंगी तो भले ही कितने ही लोग प्रदेश में आ जाएं. बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी.

6 जिलों में लगाई जाएंगी 120 अतिरिक्त मेडिकल वैन

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त व लॉकडाउन क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों वाले मरीजों की देखभाल के लिए प्रदेश भर में 430 मेडिकल मोबाइल ओपीडी वैन का संचालन हो रहा है. यह प्रयोग बेहद सफल भी रहा और लाखों लोग इन मोबाइल वैन्स के जरिए चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि जिन 6 जिलों में प्रवासी राजस्थानी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री ने 120 अतिरिक्त वैन और चलाने के निर्देश दिए हैं. अब प्रदेश में 550 मोबाइल वैन आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से पत्रकार ने पूछा ‘अगर आप प्रधानमंत्री होते तो क्या करते?’ जानिए क्या रहा उनका जवाब

प्रदेश में बीते दिन एक बार फिर 213 नए संक्रमित केस सामने आए. जिसमें से जयपुर में 131, डूंगरपुर में 27, सिरोही में 10, उदयपुर में 9, जोधपुर में 7, भीलवाड़ा में 7, अजमेर में 7, टोंक और नागौर में 3-3, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला. वहीं दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला.

बता दें, प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में शनिवार देर रात तक जयपुर में 1516, जोधपुर-993, उदयपुर-363, कोटा-319, अजमेर-254, नागौर-161, चित्तौढगढ-152, टोंक-147, भरतपुर-123, पाली-114, जालोर-69, बांसवाडा-68, झुंझुनू-54, भीलवाडा-50, झालावाड-48, जैसलमेर-47, बीकानेर और डूंगरपुर में 42-42, अलवर, राजसमंद और चुरू में 33-33, दौसा और सिरोही में 32-32, सीकर-27, धौलपुर-24, बाडमेर-18, सवाई माधोपुर-16, हनुमानगढ-14, करौली-9, प्रतापगढ और बांरा में 4-4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में 64 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 49 जवान पॉजिटिव है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4960 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 4960 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2944 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2572 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Leave a Reply