एक दिन में 1317 मरीजों के साथ आंकड़ा 61 हजार के पार, वहीं 14 मौतों के साथ कुल 875 गंवा चुके जान

शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड केवल 24 घंटों में टूटा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सीजे इन्द्रजीत महान्ति के साथ उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सुपुत्र भी आए संक्रमण की चपेट में

Corona Condisation In Rajasthan
Corona Condisation In Rajasthan

PoliTalks.news/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर देश में सबसे अधिक है. 46 हजार से अधिक संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी न सरकार और न ही मेडिकल डिपार्टमेंट बिगड़ती स्थितियों पर लगाम लगा पा रहा है. स्थितियां भयावह हो रही है जिससे न आम जनता और न ही राजनीतिक हस्तियां बचने में सफल हो रही हैं. बीते दिन फिर से एक बार प्रदेश में कोरोना का बम फूटा और 1317 नए कोरोना संक्रमितों के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आने का नया रिकॉर्ड बन गया. इस दौरान 14 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवा दी.

इससे एक दिन पहले 1287 नए कोरोना मरीज सामने आए थे जो उस दिन का नया रिकॉर्ड था जिसे टूटने में केवल 24 घंटे लगे. शनिवार को एक दिन में 16 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई जो एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. वहीं पिछले 48 घंटों में 3471 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं लेकिन इसी बीच 2604 नए मरीज भी अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं जबकि 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ऐसे में हालात गंभीर ही कहे जा सकते हैं.

आमजन तो क्या, बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी कोरोना के कहर से बचने में नाकामयाब रही हैं. विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सुपुत्र पराक्रम राठौड़ भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव निकले. राठौड़ ने खुद जानकारी साझा करते हुए ये बात बताई. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि लक्षण दिखने पर शनिवार को पराक्रम की जांच कराई जो पॉजिटिव आई जबकि परिवार सहित स्टाफ के 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रविवार को राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी कोरोना की चपेट में आए गए.

यह भी पढ़ें: पायलट ने निभाया तो आलाकमान ने भी पूरा किया वादा, माकन बने प्रभारी वहीं कमेटी का भी हुआ गठन

अब तक दो केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसद कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को ही अस्पताल में डिस्चार्ज हुए हैं. 15 अगस्त को हाईकोर्ट परिसर में ध्वजारोहरण के बाद सीजे इन्द्रजीत महान्ति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई.

वहीं बीते रोज सामने आए 1317 मरीजों में से सबसे अधिक मरीज प्रदेश की राजधानी जयपुर में मिले. गुलाबी नगर में 164 नए कोरोना संक्रमित सामने आए जबकि तीन लोगों की मौत हुई. इसके बाद जयपुर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 232 हो गया जो प्रदेश में सबसे अधिक है. जयपुर में 7 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित हैं जिनमें से 2162 अभी भी एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा, जोधपुर में 135 और अलवर में 110 नए संक्रमित मरीज मिले. मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो जयपुर-बीकानेर में तीन-तीन और अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर व उदयपुर में दो-दो मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

एक नजर डाले प्रदेश के कुल आंकड़ों पर तो राजस्थान में कुल 61296 कोरोना मरीज हैं जिनमें से 46604 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 13816 है. रविवार मध्य रात्रि तक हुई 14 मौतों के साथ अब तक प्रदेश में कुल 876 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. ये भी बताते चले कि प्रदेश सरकार अब तक 19 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट कर चुकी है और प्रतिदिन 40 हजार टेस्टिंग की जांच भी आ रही है. इसके बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं.

Google search engine