गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस का ‘शहीदों को सलाम दिवस’ 26 जून को

प्रदेशभर में कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक, महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे - सचिन पायलट

Sachin Pilot(7)
Sachin Pilot(7)

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. भारत-चीन सैनिकों में पिछले सप्ताह हुई हिंसक झडप में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद से देशवासियों में चीन के प्रति भारी गुस्सा व्याप्त है. इसी को देखते हुए भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार 26 जून को प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘‘शहीदों को सलाम दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा.

लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदेशभर में कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक, महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं कोरोनिल दवाई बिकती नजर आई तो उसी दिन बाबा रामदेव जेल में होगा – रघु शर्मा

सचिन पायलट ने बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों में कांग्रेसजन राष्ट्रीय ध्वज तले शांतिपूर्वक बैठकर बिना कोई नारेबाजी किए देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पूर्णत: पालन करने के भी निर्देश दिए गये हैं. पायलट ने आगे बताया कि इसी दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन अभियान भी चलाया जायेगा जिसमें लाइव वीडियो एवं फोटोग्राफ्स पोस्ट किये जाएंगें.

राजधानी जयपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के इस कार्यक्रम के बारे में सचिन पायलट ने बताया कि जयपुर में 26 जून को सुबह 10:30 बजे पुलिस आयुक्तालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर ‘शहीदों को सलाम दिवस’ मनाया जायेगा. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे.

Google search engine