पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे लोगों व प्रदेशभर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों कें डिस्चार्ज होने की संख्या में भी लगातार इजाफा जारी है. बीते दिन बुधवार को प्रदेश में 382 नए केस सामने आए वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 382 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 398 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए. बीते दिन एक बार फिर से जयपुर में सर्वाधिक 100 नए केस सामने आए जिसमें से करीब आधे लोग ऐसे है जो कि विदेश से लौटे है. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3023 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 375 हो गई है. प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 16009 केस सामने आ चुके है.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 382 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें जयपुर में 100, धौलपुर में 75, भरतपुर में 56, जोधपुर में 29, अलवर में 18, सीकर और बाड़मेर में 12-12, कोटा में 11, राजसमंद में 8, उदयपुर में 7, जालौर और बीकानेर में 6-6, दौसा और नागौर में 5-5, झालावाड़ में 4, सिरोही, चूरू, भीलवाड़ा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, पाली, करौली, बारां, बूंदी, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2, प्रतापगढ़ और अजमेर से 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही दूसरे राज्य से 1 केस सामने आया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं कोरोनिल दवाई बिकती नजर आई तो उसी दिन बाबा रामदेव जेल में होगा – रघु शर्मा
प्रदेश में बुधवार देर रात तक जयपुर में 3166, जोधपुर में 2528, भरतपुर में 1432, पाली में 994, उदयपुर में 670, नागौर में 606, कोटा में 576, धौलपुर में 543, सीकर में 489, अजमेर में 469, डूंगरपुर में 417, सिरोही में 387, अलवर में 386, झालावाड़ में 374, झुंझुनूं में 321, चूरू में 281, जालौर में 258, भीलवाड़ा में 242, बाड़मेर में 225, राजसमंद में 223, चित्तौड़गढ़ में 208, बीकानेर में 206, टोंक में 200, दौसा में 118, जैसलमेर में 98, बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 89, करौली में 76, बारां में 64, हनुमानगढ़ में 54, गंगानगर में 48, प्रतापगढ़ में 15, बूंदी में 12 केस सामने आ चुके है.
प्रदेेश में कोरोना से अब तक 375 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 152, जोधपुर में 37, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, नागौर में 12, बीकानेर में 10, पाली में 8, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 6-6, भीलवाडा में 5, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 5-5, करौली, धौलपुर और बारां में 4-4, उदयपुर, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 23 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 16009 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 16009 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 12611 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 12351 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3023 हो गई है.