कांग्रेस ने शिवराज सिंह के लिबास और मास्क को लेकर साधा निशाना, सिंह ने लिखा अन्य मुख्यमंत्रियों को पत्र

मप्र में महामारी, ओलावृष्टी, कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच जारी ये फ़ैशन-शो मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है, मैचिंग के मास्क के बाद अब बदलते लिबास- कांग्रेस, शिवराज सिंह ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख प्रवासियों की सुरक्षा की मांग की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

पॉलिटॉक्स न्यूज़/मध्यप्रदेश. इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर परेशान है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन जारी है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रदेश में इस महामारी से निपटने के लिए लगातार बैठकें कर जरुरी फैसले ले रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच मध्यप्रदेश में नेताओं को राजनीति करने से फुर्सत नहीं मिल रही है. संकट के इस समय में एमपी कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग में लिए जा रहे मैचिंग के मास्क और उनके लिबास को लेकर निशाना साधते हुए कहा- शिवराज जी, क्या इस महामारी के बीच आपका ये फ़ैशन शो आपको लज्जित नहीं करता..? वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर वहां बसे मध्यप्रदेश प्रवासियों की पूरी देखभाल के लिए आग्रह किया है.

दरअसल, इन दिनों मध्यप्रदेश के चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रशासन के साथ बैठकें कर इस महामारी से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए उचित फैसले ले रहे हैं. लेकिन इस दौरान जो खास बात है वो यह कि सीएम शिवराज सिंह हर बैठक के दौरान अलग ड्रेस और उस ड्रेस से मैचिंग करता हुआ मास्क पहनकर बैठकों में भाग ले रहे हैं. मतलब हर मीटिंग के लिए अलग ड्रेस और हर बार उस ड्रेस से मैच करता हुआ मुंह पर मास्क.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इस खास अदा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, “फ़ैशन शो चालू आहे, शिवराज जी को सीएम बने एक सप्ताह भी नही हुआ और अलग-अलग कपड़ों में उनकी कई तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की गई हैं, मप्र में महामारी, ओलावृष्टी, कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच जारी ये फ़ैशन-शो मानवीय संवेदनाओं पर गहरा प्रहार है, “मैचिंग के मास्क के बाद अब बदलते लिबास

इससे पहले शुक्रवार को भी एमपी कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शिवराज सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की, “कोरोना से मप्र में मौते हो रही हैं, 21 दिन का लॉकडाउन है, कई ज़िलों में कर्फ़्यू है, लोग घरों में क़ैद हैं और मप्र के सीएम कपड़ों से मैच होते मास्क पहन रहे हैं, शिवराज जी, क्या इस महामारी के बीच आपका ये फ़ैशन शो आपको लज्जित नहीं करता..?

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई सोशल डिस्टेंसिंग लेकिन दिलाया विश्वास जरूरत पड़ने पर हमेशा तैयार

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर ध्यान दिए बगैर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश की जनता और अन्य राज्यों में रह रहे मध्यप्रदेश के प्रवासियों को कोरोना वायरस के कहर से बचाने में जुटे हुए हैं. शनिवार को शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वहां रह रहे प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखते हुए कहा कि, “अपने राज्यों में रहने वाले मध्यप्रदेश के मजदूर भाइयों – बहनों एवं असमर्थ नागरिकों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था करें, मध्यप्रदेश इन व्यवस्थाओं का खर्च वहन करेगा.”

बता दें, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें इंदौर में 4, जबलपुर में 2, ग्वालियर और भोपाल में एक-एक नया केस सामने आया है. ऐसे में प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 34 हो गई है.

Leave a Reply