Powerful speech of PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के मिशन राजस्थान की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी ने आज अपने एकदिवसीय प्रदेश दौरे के दौरान नाथद्वारा में जहां अपने अंदाज में रोड शो किया वहीं आबूरोड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस व राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अभी भी मोदी को पहचान नहीं पाई है. कांग्रेस वालों को पता होना चाहिए, मोदी संकट में फंसे 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की रक्षा के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है. मोदी का नुकसान करने के लिए कांग्रेस देश का नुकसान करने से भी बाज नहीं आती है. जब देश में कोरोना का सबसे बड़ा संकट आया, तब भी कांग्रेस ने अफवाह फैलाने की कोशिश की, वैक्सीन के मुद्दे पर लोगों को भड़काया, कांग्रेस चाहती थी देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो, वो मौके की तलाश में थे कि मोदी की गर्दन कैसे पकड़े, लेकिन मोदी इन लोगों की धमकियों के आगे ना झुकता है ना झुकेगा.
यह भी पढ़ेंः यह जनसैलाब संकल्प ले रहा है, पीएम मोदी के सानिध्य में गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकना है- सीपी जोशी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी अगर झुकता है तो 140 करोड़ देशवासियों के सामने झुकता है. कोरोना के समय हमने वैक्सीन बनाकर देशवासियों की जान बचाई और दूसरे देशों की भी मदद की. कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का नुकसान राजस्थान को भी उठाना पड़ रहा है. पिछले 5 वर्षों से राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का बदला रूप आप देख रहे हैं. जनता के हित के बजाय कुर्सी लूटने और कुर्सी बचाने का ही खेल चल रहा है. यहां ऐसी सरकार है जिसके मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है. यह ऐसी सरकार है, जहां विधायकों को अपने से ऊपर भी भरोसा नहीं है. सरकार के भीतर सब एक दूसरे को अपमानित कर रहे है. ऐसे में राजस्थान के विकास की किसे परवाह होगी. आज कांग्रेस शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. वोट बैंक की गुलामी कर कांग्रेस तुष्टीकरण के चलते कार्रवाई करने से भी बच रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण राजस्थान की बहन बेटियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. महिलाओं को तीज त्यौहार भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ रहे हैं. 13 मई को जयपुर बम धमाकों की बरसी है. जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करके आतंकियों ने हमसे अनेकों लोगों को छीन लिया. आज भी उनके परिवार इस उम्मीद के साथ जी रहे हैं कि एक ना एक दिन उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार ने वही किया जिसके लिए कांग्रेस जानी जाती है. कांग्रेस ने आतंकियों पर हमेशा नरम रुख अपनाया है. इसी सोच की वजह से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जयपुर ब्लास्ट केस में कमजोर पैरवी की जिसके कारण धमाकों के आरोपी रिहा हो गए. कांग्रेस अब लीपापोती की कितनी भी कोशिश करें लेकिन उसकी सच्चाई देश के सामने आ चुकी है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत की ‘बॉस’ है वसुंधरा, पेपरलीक व भ्रष्टाचार को लेकर 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकालेंगे पायलट
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस प्रकार की राजनीति की है जिसमें दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज सबसे ज्यादा भयभीत हुआ है. आदिवासी समाज ने वर्षों तक कांग्रेस पर भरोसा किया. इसके बदले उन्हें सिर्फ अभाव, अवसरहीनता ही मिली. प्रदेश के आदिवासी जिलों के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस द्वारा इन जिलों को पिछड़ा घोषित किया गया. भाजपा ने इन जिलों में विकास की आकांक्षा जगाई थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से ठगी करती है. यह राजस्थान के किसानों से बेहतर कौन जान सकता है. राजस्थान के किसानों से चुनाव से पहले कहा गया था 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उस समय गारंटी के ढोल बजाए गए थे. कर्ज माफ करने की 10 दिन के अंदर की गारंटी दी गई थी. अब कांग्रेस की सरकार को 5 साल हो गए हैं, कितने लोगों का कर्ज माफ हुआ है? यह राजस्थान के लोग अच्छे तरीके से जानते हैं.