कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पूरी हुई वोटिंग, अब सिर्फ वो ही मतदाता वोट डाल पाएंगे जो मतदान केंद्रों में लगे हुए हैं लाइन में, 224 विधानसभा सीटों के लिए डाले गये वोट, 13 मई को आएंगे नतीजे, रामनगरम जिले में सबसे ज्यादा 78.22 फीसदी हुई वोटिंग, इसके बाद चिक्कबल्लपुर में 76.64% और बंगलुरु ग्रामीण में 76.10% हुआ मतदान, वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्य में जारी मतदान के दौरान कम से कम तीन जगहों से हिंसक घटनाओं की मिली है सूचना, अब सभी की निगाहे एग्जिट पोल के नतीजे पर टिकी



























