पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. राजस्थान की 15वीं विधानसभा में चतुर्थ सत्र के दूसरे चरण में शुक्रवार को बजट की अनुदान मांगों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जबाव देते हुए कई घोषणाएं की. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य की नई महिला कल्याण नीति जल्द आएगी. नई महिला कल्याण नीति सरकार द्वारा बनाई जा रही है इसमें महिला कल्याण के विभिन्न पहलू शामिल होंगे. महिलाएं हर क्षेत्र में सशक्त बन सकें नई नीति में इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे.
सीएम गहलोत ने सदन में विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को मिलने वाले पैसे को रोका जा रहा है. राजस्थान को अटल बिहारी जी की सरकार और मनमोहन सिंह जी की सरकार ने जितना पैसा दिया उतना पैसा वर्तमान एनडीए सरकार ने नहीं दिया. केंद्र सरकार की नीतियों ने सभी राज्य सरकारों की स्थिती खराब कर दी है. केंद्र सरकार पैसा नहीं देगी तो राज्यों का विकास कैसे होगा. मेरी प्रायोरिटी बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करना रहेगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप हमेशा कहते हो मुख्यमंत्री आंकडे बताकर गुमराह करते है. सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे पैसा का आंकडा व पिछले कुछ कार्यकालों का राज्य सरकार के कर्जे का आंकडा सदन में बताते हुए कहा कि आंकडे बताना बुरी बात नहीं है. इसी के साथ मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार का विरोध करना, उनकी नीतियों का विरोध करना, कमियों का विरोध करना देश का विरोध नहीं है. केंद्र कटौती करता है तो सदन में कहना पडता है. देश में जो मौजूदा हालात बने हैं उसको गंभीरता से समझने की जरूरत है. विपक्ष की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आप भी विरोध करते होगें आपका दिल करता होगा पर देशद्रोही बनना नहीं चाहते हो इसलिए कहते नहीं.
यह भी पढ़ें: पायलट के पार्टी छोड़ने के सवाल पर बोले गजेंद्र सिंह- ‘थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि इंतजार का फल मीठा होता है’
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि कुछ जनहित के मुददों पर विपक्ष को साथ देना चाहिए और हमारे साथ चलकर केंद्र से बात करनी चाहिए. पिछले दिनों प्रदेश में ओलावृष्टि हुई किसानों का काफी नुकसान हुआ. इसके लिए विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश सरकार ने दिए और सभी जिलों में प्रभारी मंत्रीयों ने जाकर स्थिती का जायजा लिया. संकट की घडी में सरकार किसानों के साथ खडी है.
वहीं सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कारोना का विषय चिंता का है. भारत सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कडे कदम उठाये हैं, कई देशों से आने वाले लोगों के वीजा पर रोक लगाई है. वहीं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, हमारे स्वास्थ्य के लोग अच्छा काम कर रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेश की जनता को कई नई सौगातें दीं: –
- सोलर कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी राज्य सरकार
- पेट्रोकैमिकल ज़ोन बनेगा पचपदरा में
- कई महाविद्यालयों की घोषणा की
- एमपी, एमएलए, सीएसआर व भामाशाहों की मदद से हाने वाले निर्माणों को मिलेगी प्राथमिकता
- कई कॉलेजों को पोस्ट ग्रेजुएट करने की घोषणा
- कई कॉलेजों में नए विषयों की दी सौगात
- आंगनबाड़ी पोषाहार योजनाओं का होगा रिव्यू
- 26 हजार पंचायत सहायकों को दी सेवा अवधि बढ़ाने की सौगात
- अन्नपूर्णा योजना में गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा
- नवीन कृषि उपज मंडियों की भी सौगात
- नवीन देवनारायण छात्रावास बनेंगे
- मानगढ़ धाम का किया जाएगा विकास
- ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में 90% राशि केंद्र से लेने के लगातार प्रयास किए जाएंगे
यह भी पढ़ें: सदन में किसानों की आवाज बने डॉ किरोडी मीणा, फसल खराबे सहित अन्य मुआवजा राशि को बढाने की जोर-शोर से रखी मांग