एक जाजम पर आएगा चौटाला परिवार! अजय ने बड़े ताऊ पर टाली बात तो दुष्यंत ने पैर छूकर दिए संकेत

हरियाणा की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत! कयास लगाए जा रहे हैं कि चौटाला परिवार फिर आ सकता है एक साथ, किसान आंदोलन के बाद बदले हालात का असर! अजय चौटाला बोले- ओपी चौटाला है बड़े वह पहल करें तो हम करेंगे स्वागत, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत दादा के पैर छूकर बोले- 'मिल गया आसमान', हालांकि अभी अभय चौटाला ने नहीं खोले हैं पत्ते

एक जाजम पर आएगा चौटाला परिवार!
एक जाजम पर आएगा चौटाला परिवार!

Politalks.News/Haryana. राजनीतिक गलियारों में अकसर ये चर्चा है रहती है कि ‘राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता’. देश की राजनीति भी इसी कहावत के अनुसार चलती है. जब भारतीय राजनीति में एक दल के नेता अपनी पूरी जिंदगी बिता कर दूसरी पार्टी में जाते हैं, तो वे अपने पूर्ववर्ती दल पर सवाल उठाने लग जाते हैं. खैर ये सब तो अब आम हो चला है. सियासी जानकारों की माने तो अब हरियाणा में भी इसकी एक झलक दिख सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा में इनेलो (Inelo) और जेजेपी (JJP) अब एक साथ आ सकते हैं. दोनों पार्टियों के नेताओं द्वारा दिए गए संकेत तो इसी ओर इशारा करते हैं कि बहुत जल्द दोनों दल एक साथ आने वाले हैं.

जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने हाल ही में संकेत देते हुए कहा था कि, ‘ये फैसला बड़े चौटाला को करना है कि कब परिवार और पार्टी एक होंगे. कब चौटाला परिवार का सदस्य हरियाणा का सीएम बनेगा?’ तो वहीं भाजपा नेता के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) अपने दादा व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) के पैर छूते दिखाई दिए. इसकी एक फोटो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

यह भी पढ़े: सावरकर का गुणगान कर पवार ने ‘चौंकाया’- तर्कवादी, वैज्ञानिक स्वभाव के थे, नहीं कर सकते नजरअंदाज

रविवार की रात गुरुग्राम में भाजपा नेता की बेटी की शादी के रिसेप्शन में हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. शादी समारोह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी वहां मौजूद थे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला के पैर छूते हुए नजर आए. वहीं दादा ने भी अपने पोते के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया. सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए दुष्यंत चौटाला ने लिखा कि ‘दो पलों में पूरे हो गए हो जैसे सारे अरमान, छुए दादा जी के पैर, जैसे छू लिया आसमान.’

आपको बता दें कि 3 दिन पहले जन नायक जनता पार्टी के संयोजक और ओमप्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला भी बड़े चौटाला की झोली में गेंद डाल परिवार के एक होने की बात कह चुके हैं. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पलवल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पत्रकार से इनेलो-जजपा के एक होने का संकेत दिए. चौटाला ने कहा कि ‘ये फैसला बड़े चौटाला को करना है कि कब परिवार और पार्टी एक होंगे. कब चौटाला परिवार का सदस्य हरियाणा का सीएम बनेगा?’

यह भी पढ़े: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे, BJP का पलटवार- CM के हैं प्रवक्ता

जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस को लेकर झज्जर में होने वाली जन सरोकार रैली को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कभी एक दूसरे के खिलाफ हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली जेजेपी और इनेलो के बगावती सुर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अब तक प्रदेश में उपजे इस राजनीतिक माहौल को लेकर इनेलो अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि अब पार्टी एक जाजम पर आने को तैयार है.

आपको बता दें कि अपनी अपनी राजनीतिक महात्वकांक्षा के चलते ओपी चौटाला के दोनों बेटों ने अपनी अलग अलग राजनीतिक राह चुन ली थी. फिलहाल इनेलो की कमान अभय चौटाला के हाथ में है और जन नायक जनता पार्टी की कमान दुष्यंत चौटाला के हाथ में है. अभय को राजनीति में उनके पिता ओपी चौटाला का साथ मिला तो वहीं अजय चौटाला ने अपने दोनों बेटों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को राजनीति के मैदान में उतार दिया. हाल ही में इनेलो अपने राजनीतिक सफर में काफी नीचे खिसकती हुई नजर आ रही है. जिसे लेकर हाल ही में दुष्यंत चौटाला ने तंज भी कसा था.

Leave a Reply