पाॅलिटाॅक्स ब्यूरो. पिछली बार 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भितरघात, कार्यकर्ताओं की नाराजगी और सीएम पद का मजबूत चेहरा नहीं दे पाने के कारण भाजपा को जर्बदस्त हार का सामना करना पडा था. देशभर में नरेंद्र मोदी की जर्बदस्त लहर होने के बावजूद दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को 70 में से 67 सीटें देकर राज करने का जनादेश दिया था. तब से अब तक दिल्ली में पिछले पांच सालों से भाजपा (Delhi BJP) अपनी इन तीन कमजोरियों को दूर करने में जुटी रही लेकिन पार नहीं पा सकी है.
शुक्रवार को दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) ने अपने 70 में से 57 प्रत्याशियों को घोषित किया तो पार्टी में फूटा असंतोष सडकों पर आ गया. टिकट वितरण से असंतुष्ट और नाराज कार्यकर्ता भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नडडा के आवास पर जा पहुंचे. इतना ही नहीं उन्होंने जमकर हंगामा मंचाया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी करके पार्टी के अनुशासन और निष्ठा को चौराहे पर लाकर खडा कर दिया.
यह हंगामा भाजपा (Delhi BJP) में बगावत की शुरूआत है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के टिकट बंटवारे के बाद पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावत पर उतर गए है. बगावत की शुरूआत दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के समर्थक ने की. उन्होंने जेपी नड्डा के घर पहुंचकर यहां से टिकट उन्हीं को देने की मांग की है. हालांकि भाजपा ने अभी तक कैंट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन यहां से तंवर की जगह किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की चर्चा के बाद तंवर के समर्थकों ने हंगामा खडा कर दिया.
खास बात यह है कि शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के 70 में से 57 विधानसभा सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में बीजेपी ने इस बार 26 नेताओं के टिकट काटे हैं. इसमें दिल्ली के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और रिठाला सीट से तीन बार के विधायक रहे कुलवंत राणा का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है. बीजेपी ने अभी नई दिल्ली, महरौली, संगम विहार सहित 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्टीय अध्यक्ष के घर पर हंगामा करने की घटना से दिल्ली के चुनावी मााहौल में भाजपा की पहली तस्वीर अच्छी बनती नजर नहीं आ रही है.