बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की सूची, नहीं ढूंढ पाई अभी तक केजरीवाल का तोड़, कपिल मिश्रा को उतारा मॉडल टाउन से

पटपड़गंज से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने रवि नेगी ठोक रहे ताल, संभावित सीएम उम्मीदवार मनोज तिवारी और गौतम गंभीर में से किसी का नाम लिस्ट में नहीं, बाकी बचे 13 में आ सकते हैं आप के बागी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. आप पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए वर्तमान विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट मिला है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने पटपड़गंज से रवि नेगी को उतारा गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने किसे उतारा जाए, इस सवाल का जवाब अभी भी बीजेपी तलाश रही है. संभावित सीएम उम्मीदवार मनोज तिवारी और गौतम गंभीर में से किसी का नाम लिस्ट में नहीं है. 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी बाकी हैं. जानकारों की माने तो आम आदमी पार्टी के संभावित बागियों पर बीजेपी इन 13 सीटों पर दांव खेल सकती है.

57 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं ये दिग्गज़

  1. नरेला से नीलदमन खत्री
  2. तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू
  3. आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया
  4. बादली से विजय भगत
  5. रिठाला से मनीष चौधरी
  6. बवाना से रविंद्र कुमार इंद्राज
  7. मुंडका से मास्टर आजाद सिंह
  8. किरारी से अनिल झा
  9. सुल्तानपुर माजरा से रामचंद्र छावरिया
  10. मंगोलपुरी से करमसिंह कर्मा
  11. रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता
  12. शालीमार बाग से रेखा गुप्ता
  13. शकूर बस्ती से डॉ.एस.सी.वत्स
  14. त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता
  15. वजीरपुर से डॉ.महेंद्र नागपाल
  16. मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा
  17. सदर बाजार से जय प्रकाश
  18. चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता
  19. मटिया महल से रविंद्र गुप्ता
  20. बल्लीमारान से लता सोढ़ी
  21. करोल बाग से योगेंद्र चंदोलिया
  22. पटेल नगर से परवेश रतन
  23. मोती नगर से सुभाष सचदेवा
  24. मादीपुर से कैलाश सांखला
  25. तिलक नगर से राजीव बब्बर
  26. जनकपुरी से आशीष सूद
  27. विकासपुरी से संजय सिंह
  28. उत्तर नगर से कृष्ण गहलोत
  29. द्ववारका से पद्युम्न राजपूत
  30. मटियाला से राजेश गहलोत
  31. नजफगढ़ से अजीत खरखरी
  32. बिजवासन से सतप्रकाश राणा
  33. पालम से विजय पंडित
  34. राजिन्दर नगर से सरदार आरपी सिंह
  35. जंगपुरा से सरदार इमरित सिंह बख्शी
  36. मालवीय नगर से शैलेंद्र सिंह मोंटी
  37. आर.के.पुरम से अनिल शर्मा
  38. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर
  39. देवली से अरविंद कुमार
  40. अंबेडकर नगर से खुशी राम
  41. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय
  42. तुगलकाबाद से विक्रम बिधूड़ी
  43. बदरपुर से रामवीर सिंह बिधूड़ी
  44. ओखला से ब्रह्म सिंह
  45. त्रिलोकपुरी से किरण वैद
  46. कोंडली से राजकुमार ढिल्लो
  47. पटपड़गंज से रवि नेगी
  48. लक्ष्मी नगर से अभय कुमार वर्मा
  49. विश्वास नगर से ओ.पी.शर्मा
  50. गांधी नगर से अनिल वाजपेई
  51. रोहिताश नगर से जितेंद्र महाजन
  52. सीलमपुर से कौशल मिश्रा
  53. घोंडा से अजय महावर
  54. बाबरपुर से नरेश गौड़
  55. गोकुलपुर से रणजीत कश्यप
  56. मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान
  57. करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट

इससे पहले 14 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें 46 मौजूदा विधायकों को फिर से मौका मिला. वहीं 9 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे. दो पार्टियों के प्रत्या​शियों की सूची जारी होने के बाद जल्दी ही कांग्रेस और अन्य पार्टियों की सूची जारी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री के पोते सहित 15 के टिकट काट केजरीवाल ने 24 घण्टे पहले पार्टी में आए 8 नए चेहरों पर खेला दांव

​देश की राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होने हैं. 11 फरवरी को नतीजें आएंगे और 15 फरवरी तक सरकार का गठन करना होगा.

Leave a Reply