दिल्ली विधानसभा की सदस्यता रद्द किए जाने और अयोग्य ठहराए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. शनिवार सुबह करीब सुबह 11 बजे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कपिल मिश्रा ने भाजपा का खुल कर समर्थन किया था और जब से उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ी थी उसके बाद से ही उन्होंने संकेत देने शुरू कर दिए थे की आने वाले समय में वह भाजपा में शामिल हो सकते है. आप पार्टी से बगावत के बाद से ही कपिल मिश्रा अक्सर बीजेपी के उठाए गए मुद्दों का भी खुल कर समर्थन करते नजर आते रहे हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि लगभग दो साल तक पार्टी में न रहते हुए भ्रष्‍ट सरकार का विरोध करना आसान नहीं था. अन्ना के साथ जिन भृष्टाचारियों का विरोध किया उसके साथ केजरीवाल जा मिले, ऐसे में विरोध ही एकमात्र रास्ता है.

आगे मिश्रा ने कहा की विधायकी से ज्यादा गर्व मुझे भाजपा का कार्यकर्ता बनने में है. केजरीवाल कह रहे हैं कि इसबार उन्हें 70 सीटें मिलेगी, उन्हें किसी टेंट हॉउस से 70 सीटें मिल सकती है, विधानसभा चुनाव में तो आप को एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया की मैं भाजपा में इसलिए शामिल हो रहा हूं कि “खुलकर भारत माता की जय बोल सकूं”.

कपिल मिश्रा ने जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, उस समय ऋचा पांडेय और विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे. कपिल मिश्रा ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर भाजपा में शामिल होने की जानकारी दे दी थी. मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि वह शनिवार को 11 बजे भाजपा में शामिल होंगे. कपिल मिश्रा ने ‘दिल्ली चले मोदी के साथ’ नारा भी लिखा था.

Leave a Reply