पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. कोरोना कहर के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन से गरीब एवं वंचित तबके पर रोजी रोटी का अहम संकट आ गया है. संकट की इस घडी में सभी दलों के लगभग जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से उपर उठकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी संकट के इस समय में लॉकडाउन की शुरूआत से ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता जुड़े हुए हैं. हनुमान बेनीवाल लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहें है तो कभी जरूरतमंदों की मदद करते नजर आ रहे हैं.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरूवार को प्रवासी राजस्थानियों और प्रदेशवासियों के भोजन, राशन और चिकित्सा सहित अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रदेश के 17 जिलों के रालोपा कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए. सांसद बेनीवाल ने नागौर, जयपुर, जोधपुर, बाडमेर, भीलवाडा, अजमेर, चित्तौडगढ, राजसमंद, गंगानगर, हनुमानगढ, अलवर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, चुरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर जिलों के जरूरतमंदों के लिए नंबर जारी किए. इन नंबर पर फोन करके अब जरूरतमंद राशन और मेडिकल जैसी सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेगें.
प्रवासी प्रदेश वासियों के लिए भोजन व चिकित्सा से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए @RLPINDIAorg टीम की संपर्क सूची ! pic.twitter.com/m96S8GhnTP
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 2, 2020
सांसद बेनीवाल ने जरूरतमंदों के लिए नंबर जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण के लिए रालोपा कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए है. ऐसे में कोई प्रदेशवासी बाहर अन्य प्रदेश में रह रहा हो या स्थानीय स्तर पर भी किसी को भी किसी प्रकार की भोजन, राशन और चिकित्सा की जरूरत होने पर पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.
सांसद बेनीवाल ने आगे प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अतः आप जहां भी है अपनी जगह पर रहते हुए विश्वव्यापी आपदा में राष्ट्र का सहयोग करें. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी समन्वय स्थापित कर प्रदेश के आमजन की मदद को हर समय तत्पर है.
इससे पहले भी सांसद हनुमान बेनीवाल जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदेशवासियों से भी अपील कर चुके है. सीएम गहलोत ने बाहरी राज्यों में मौजूद प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों से अपील करते हुए कहा था कि प्रदेश के मजदूरों के रहने खाने का ध्यान रखें. इसके साथ ही बेनीवाल ने कहा था कि संकट के इस समय में प्रवासी राजस्थानी लोग जहां भी है सभी जरूरतमंदों की मदद करें ऐसी मिसाल कायम करें कि राजस्थानियों की देश में अलग पहचान हो.
फेसबुक पर आज किये लाईव संवाद का लिंक आपके साथ साझा कर रहा हुंhttps://t.co/irR7sOB5QL
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 28, 2020