प्रवासियों और प्रदेशवासियों की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बेनीवाल ने जारी की नम्बरों की सूची

हनुमान बेनीवाल ने भोजन, राशन और चिकित्सा सहित अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रदेश के 17 जिलों में रालोपा कार्यकर्ताओं के नंबर किए जारी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. कोरोना कहर के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन से गरीब एवं वंचित तबके पर रोजी रोटी का अहम संकट आ गया है. संकट की इस घडी में सभी दलों के लगभग जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से उपर उठकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी संकट के इस समय में लॉकडाउन की शुरूआत से ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता जुड़े हुए हैं. हनुमान बेनीवाल लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहें है तो कभी जरूरतमंदों की मदद करते नजर आ रहे हैं.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरूवार को प्रवासी राजस्थानियों और प्रदेशवासियों के भोजन, राशन और चिकित्सा सहित अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रदेश के 17 जिलों के रालोपा कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए. सांसद बेनीवाल ने नागौर, जयपुर, जोधपुर, बाडमेर, भीलवाडा, अजमेर, चित्तौडगढ, राजसमंद, गंगानगर, हनुमानगढ, अलवर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, चुरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर जिलों के जरूरतमंदों के लिए नंबर जारी किए. इन नंबर पर फोन करके अब जरूरतमंद राशन और मेडिकल जैसी सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेगें.

सांसद बेनीवाल ने जरूरतमंदों के लिए नंबर जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान होने वाली समस्याओं के निवारण के लिए रालोपा कार्यकर्ताओं के नंबर जारी किए है. ऐसे में कोई प्रदेशवासी बाहर अन्य प्रदेश में रह रहा हो या स्थानीय स्तर पर भी किसी को भी किसी प्रकार की भोजन, राशन और चिकित्सा की जरूरत होने पर पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.

सांसद बेनीवाल ने आगे प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अतः आप जहां भी है अपनी जगह पर रहते हुए विश्वव्यापी आपदा में राष्ट्र का सहयोग करें. सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आपसी समन्वय स्थापित कर प्रदेश के आमजन की मदद को हर समय तत्पर है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने पीएम मोदी से मनरेगा श्रमिकों को एडवांस व RBI द्वारा ऋण की किश्तों को स्थगित कराने की मांग की

इससे पहले भी सांसद हनुमान बेनीवाल जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रदेशवासियों से भी अपील कर चुके है. सीएम गहलोत ने बाहरी राज्यों में मौजूद प्रवासी राजस्थानी भामाशाहों से अपील करते हुए कहा था कि प्रदेश के मजदूरों के रहने खाने का ध्यान रखें. इसके साथ ही बेनीवाल ने कहा था कि संकट के इस समय में प्रवासी राजस्थानी लोग जहां भी है सभी जरूरतमंदों की मदद करें ऐसी मिसाल कायम करें कि राजस्थानियों की देश में अलग पहचान हो.

Leave a Reply