दिल्ली कूच को लेकर तैयारियों में जुटे बेनीवाल, जयपुर जिले के दर्जनों कस्बों में किया तूफानी जन-सम्पर्क

किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसम्बर को 2 लाख समर्थकों के साथ आरएलपी का दिल्ली कूच है प्रस्तावित, नारोलिया को बनाया जयपुर का जिला अध्यक्ष, गहलोत सरकार पर भी साधा निशाना, कल अलवर जिले के दौरे पर रहेंगे बेनीवाल

दिल्ली कूच को लेकर तैयारियों में जुटे सांसद हनुमान बेनीवाल
दिल्ली कूच को लेकर तैयारियों में जुटे सांसद हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 26 दिसम्बर को 2 लाख समर्थकों के साथ होने वाले दिल्ली कूच को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को सांसद बेनीवाल जयपुर जिले के दौरे पर रहे जहां दर्जनों कस्बो में जन सम्पर्क करके 26 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया. सांसद बेनीवाल ने कहा की किसान आंदोलन देश के अन्नदाताओं द्वारा किया जा रहा है. हजारों किसान अपनी जायज मांगो को लेकर 4 सप्ताह से कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं, ऐसे में केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री को बड़ा मन रखते हुए यह किसान विरोधी कानून वापिस लेने चाहिए.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज जयपुर जिले के दूदू, बगरू, रेनवाल, फागी, मौजमाबाद, नरेना, मुंडवाड़ा, फुलेरा, जोबनेर, भेसावा, जालसू, चौमू,
मनोहरपुर, पावटा, कोटपूतली आदि स्थानों पर जन सम्पर्क करके दिल्ली कूच का आह्वान किया. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि कृषि बिलों को वापिस लेने से मोदी सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश देशभर मे जाएगा. इसलिए किसानों की बात पर सरकार को सहमति दे देनी चाहिए. कल अलवर जिले के दौरे पर रहेंगे हनुमान बेनीवाल.

यह भी पढ़ें: राजनीति का घटिया स्तर: अब पूर्व मंत्री के बेटे ने विधायक को बताया उठाईगिरा, जेबकतरा और बदबूदार

राज्य सरकार पर भी लगाए आरोप –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा राजस्थान में अपराध चरम पर है, सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी के वादे से गहलोत सरकार मुकर गई है, ऐसे में जनता का भरोसा राजस्थान की सरकार पर नही रहा.

नारोलिया को दिया जयपुर जिला अध्यक्ष का दायित्व

सांसद बेनीवाल ने गुरुवार को पार्टी की कार्यकारिणी की सहमति से प्रदेश महामंत्री शंकर लाल नारोलिया को जयपुर जिले का अध्यक्ष घोषित किया.

Leave a Reply