बेनीवाल ने हर्षवर्धन से की प्रदेश के लिए ऑक्सीजन व अन्य की मांग तो गहलोत से की नागौर के लिए ये मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से राजस्थान के लिए ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की तो वहीं सीएम गहलोत को ट्वीट कर नागौर सहित अन्य जिलों में 18+ के लिए वैक्सिनेशन की मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के लिए की ये मांग
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के लिए की ये मांग

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से दूरभाष पर वार्ता करके उनसे नागौर जिले हेतु 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने व राजस्थान हेतु ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन सहित अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने मंत्री हर्षवर्धन को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा है की नागौर सहित राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या भी बहुत बढ़ गई है, ऐसे में ऑक्सीजन सहित अन्य जो संसाधन केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वो बहुत कम है जिसे तत्काल बढ़ाया जाए.

यह भी पढ़ें: 5 मंत्रियों की सिफारिश के बाद कल से लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन, शादियों पर रोक, कोर्ट मैरिज की होगी अनुमति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की यह मांग
इसके साथ ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके राजस्थान के सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू करने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि- मुख्यमंत्री को सभी जिलों में समान रूप से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ करना चाहिए क्योंकि सभी लोगों का जीवन बचाना सरकारों की प्राथमिकता है,ऐसे में केवल 11 जिलों में ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है जो कि गलत है, इसलिए इसे नागौर सहित अन्य वंचित जिलों में भी शुरू किया जाए.

Leave a Reply