राजस्थान विधानसभा में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किया गया बजट पारित किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में ‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. जय श्री राम का नारा सुनकर एक बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्य अचंभित हो गए.
गहलोत ने आगे कहा कि ‘श्रीराम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम का नाम है. अगर उनके नाम को भी इस रूप में लोगों के बीच लेकर जाएं कि लोगों में अशांति और गुस्सा पैदा हो तो यह अच्छी बात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘अगर कोई ‘अल्लाह हू अकबर’ बोल जाए और कोई एतराज करे और कहे कि जबरदस्ती बोलना पड़ेगा तो यह गलत है. अगर ज़बरदस्ती जय श्रीराम बोलने को लेकर हम यह माहौल पैदा करेंगे तो यह देश कहां जाएगा?’
सीएम गहलोत ने सदन में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की, ‘जय श्री राम’ पर आपने कब्जा कर लिया है. यह दुर्भाग्य है, भगवान सभी के है. जय श्री राम बोलने से सभी को खुशी मिलती है, जैसे यहाँ बैठे सभी सदस्यों को मिल रही है. आप कब्जा कर लेते हो कब्जा कर लेना गलत बात है.’
सीएम अशोक गहलोत आगे अपने भाषण में कहा, ‘प्रदेश में अच्छी बारिश की आप सबको बधाई, इंद्रदेव की प्रदेश में बड़ी कृपा हुई है. फिर विपक्ष से प्रसन्न मुद्रा में चुटकी लेते हुए गहलोत ने पूछा कि ‘इंद्रदेव का नाम ले सकता हूं न मैं, उन पर तो कब्जा नहीं है ना आपका. जय श्रीराम, पर आपने कब्जा कर लिया.’
सीएम गहलोत ने सदन में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश पर दो नेता राज कर रहे है. बीजेपी के भीतर इस समय डर का माहौल है. लोकसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत के बावजूद खुशी क्यों नहीं मना रहे? इतनी बड़ी जीत के बाद भी चेहरे पर रौनक क्यो नही है?
सीएम गहलोत ने फिर खोला घोषणाओं का पिटारा
सीएम गहलोत ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश के विकास के लिए 235 घोषणाएं की हैं. इन बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है.
मुख्यमंत्री गहलोत की बडी घोषणाएं
- बांदीकुई, बहरोड़, तिंवरी, मथानिया, प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ में नवीन कन्या कॉलेज खोला जाएगा
- बाबा मोहनराम किसान महाविद्यालय भिवाड़ी बनेगा कॉलेज
- राजकीय महाविद्यालय घोषित किया जाएगा
- रेलमगरा, जमवारामगढ़, शाहबाद, नावां में कृषि कॉलेज खुलेंगे
- कामां, ब्यावर राजकीय महाविद्यालय और
- नागौर कन्या कॉलेज,डेगाना में उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा
- डीडवाना में भी उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा
- कालीबाई भील के नाम से नई स्कूटी वितरण योजना की सौगात
- 7000 छात्राओं को प्रतिवर्ष मिलेगी स्कूटी
- स्व.राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई जाएगी
- 500 उ.प्रा. स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा
- लोहावट, मालाखेड़ा में नवीन उपखंड कार्यालयों की सौगात
- मनिया, सीकरी, नारायणपुर और सूरौठ बनेंगे तहसील
- प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
- जिला अस्पताल की 150 बैड की संख्या को 300 किया जाएगा
- 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को CHC में कन्वर्ट किया जाएगा
- प्रदेश में 10 नवीन ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे
- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा
- विश्व आदिवासी दिवस पर ऐच्छिक अवकाश देने की घोषणा
- समारोहपूर्वक आदिवासी दिवस मनाए जाने की घोषणा
- मंडोर उद्यान में विभिन्न सौंदर्यीकरण कार्य होंगे
- जोधपुर के लिए भी कई सौगात
- राईकाबाग फल सब्जी मंडी की जगह नया बस स्टैंड बनाया जाएगा
- भरतपुर-आगरा हाईवे को 20मी.चौड़ा करने के लिए DPR बनेगी
- राजस्थान सीमा तक 20मीटर चौड़ा करने के लिए DPR बनेगी
- बूंदी के पास नया टाइगर रिजर्व बनाने के सुझाव का परीक्षण होगा
- भामाशाह योजना की जांच के लिए मंत्री समूह का गठन होगा
- भादरा-15, नोहर-13 बारानी गांव सिद्धमुख नहर परियोजना में शामिल होंगे
- बिजली शुल्क 1 रुपए से घटाकर किया 60 पैसे प्रति यूनिट
- कैपटिव पावर प्लांट लगाने पर 40 पैसे प्रति यूनिट के बजाय 60 पैसे
- धरोहर संरक्षण,प्रोन्नति प्राधिकरण को मिलेगा एक करोड़
- इस वित्तीय वर्ष में 48 स्मारकों के पैनोरमा के संरक्षण के लिए 1 करोड़ का बजट
- गिरी पाली में बनेगा 50 लाख की लागत से पैनोरमा
सोमवार को राजस्थान विधानसभा में पारित हुआ बजट 1 अगस्त 2019 से लागू हो जाएगा. इस बजट में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. वहीं अपने संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘6 महीने बाद वापस से पूरा बजट पेश करना है, इस बीच हमारी सरकार की कोशिश होगी सभी घोषणाओं को पूरा किया जाए’