पॉलिटॉक्स ब्यूरो, दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में जब से विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, नेताओं के जुबानी वार पहले की तुलना में तीखे हो चले हैं. आचार संहिता लागू हो चुकी हैं, ऐसे में ये विपक्ष को कमजोर करने का अच्छा हथियार है. यहीं वजह है कि दिल्ली सीएम केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी एक दूसरे पर जमकर प्रहार करने से पीछे नहीं हट रहे. इसी क्रम में केजरीवाल ने मनोज तिवारी को नाचने गाने वाला बताते हुए उनका रिंकिया के पापा गाना सुनने की सलाह दी
हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज तिवारी ने दिल्ली की आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि केजरीवालजी, ऐसी लाइन मत बोलो कि पब्लिक आपको सड़क पर ला दे. उस पर पलटवार करते हुए आप आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेने वाले अंदाज में कहा, ‘मनोज तिवारीजी गाना बहुत अच्छा गाते हैं और नाचते भी बहुत अच्छा हैं. अभी एक वीडियो भी देखा होगा आपने. मैं तो कहता हूं कि सबको उनका ‘रिंकिया के पापा’ गाना सुनना चाहिए’. उन्होंने ये भी कहा कि कंपटीशन का कोई सवाल नहीं है क्योंकि दिल्ली का चुनाव इस बार काम पर लड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री केजरीवाल के फ्री काॅम्बो पैक से गहरी चिंता में है भाजपा और कांग्रेस के धुरंधर
इससे पहले, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद दिल्ली सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मैंने काम किया तो दिल्ली की जनता मुझे वोट दे, नहीं किया तो मुझे वोट मत देना. केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं तो बीजेपी और कांग्रेस से भी वोट मांगूंगा. इस पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘केजरीवाल ने सही कहा है कि काम किया है तो वोट देना, काम नहीं किया है तो वोट मत देना. अब यह तो दिल्ली की जनता बताएगी कि उन्होंने कितना झूठ बोला है. अभी तक गलियों में गैलन लेकर जो लोग वॉटर टैंकर का इंतजार करते थे, गंदे पानी से सारा घर गंदा हो जाता था, बसों के लिए लोगों को तड़पाया गया है, सभी 8 तारीख का इंतजार कर रहे हैं और वही लोग चुनाव में जवाब देंगे’.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने केवल केंद्र सरकार की दिल्ली में घर-घर की योजनाएं रोक रखी हैं. केजरीवाल और सिसोदिया चेहरा नहीं बल्कि धब्बा वाला चेहरा हैं.
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में एक निजी मीडिया कार्यक्रम में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि मनोज तिवारीजी गाना बहुत अच्छा गाते हैं और नाचते भी बहुत अच्छा हैं. सबको उनका ‘रिंकिया के पापा’ गाना सुनना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हुआ एलान-ए-जंग, 8 को जंग, 11 को नतीजे, 15 को राजतिलक
केजरीवाल ने कहा कि हम केवल काम करते हैं वो केवल राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि इंसान रोज गलतियां करता है, मैं भी इंसान हूं. इंसान होने के नाते मैं भी रोज गलतियां करता हूं, सोते वक्त सोचता हूं कि ऐसा आगे से नहीं करेंगे. आदमी रोज अपनी गलतियों से सीखता है. मैं जो भी लड़ता हूं अपनी जनता के लिए लड़ता हूं.