जन आक्रोश से इतर विजय संकल्प महाधिवेशन की तैयारी में जुटे वसुंधरा राजे समर्थक, पूर्व CM करेंगी आव्हान

क्या कांग्रेस में पायलट की तर्ज पर वसुंधरा राजे भी हैं बीजेपी के लिए एसेट- सवाल के जवाब में जानें क्या बोले प्रहलाद गुंजल, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन 25 दिसंबर को कोटा में होगा विजय संकल्प महाधिवेशन का आयोजन, मैडम राजे करेंगी गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावी आव्हान

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे

Prahlad Gunjal on Vasundhara Raje. राजस्थानभर में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में गहलोत की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैलियां कर रही है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की कोई खास भूमिका नजर नहीं आ रही है. वहीं दूसरी तरफ जन आक्रोश रैली की तर्ज पर ही कोटा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के दिन 25 दिसंबर को विजय संकल्प महाधिवेशन का आयोजन जा रहा है, जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शिरकत करेंगी और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान करेंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वसुंधरा राजे गुट के नेता जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

विजय संकल्प महाधिवेशन की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि यह पूरा कार्यक्रम पार्टी की नॉलेज में है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी उन्होंने दो महीने पहले इस बारे में जानकारी दे दी थी. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखेंगे. गुंजल ने बताया कि इसके लिए उन्होंने वसुंधरा राजे सिंधिया से आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत करें. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह से भी पत्र लिखकर रैली में शामिल होने का आग्रह करेंगे.

यह भी पढ़ें: जब तक मोदी सरकार है, कोई एक इंच ज़मीन भी नहीं कब्ज़ा सकता- गरजे शाह ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

प्रहलाद गुंजल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार इस दिन सुशासन दिवस मनाती है, लेकिन राजस्थान में सुशासन लाना आवश्यक है और इसके लिए 2023 में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इसके साथ ही पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि क्या यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का है या प्रहलाद गुंजल का, इस सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि क्या मैं बीजेपी में नहीं हूं? दो बार जिलाध्यक्ष और कुछ समय के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहा हूं. वहीं जब गुंजल से पूछा गया कि संगठन के कार्यक्रम में गुंजल और गुंजल के कार्यक्रम में संगठन नदारद रहता है? इस सवाल के जवाब में गुंजल ने कहा कि जिस भी कार्यक्रम की सूचना मुझे मिलती है, मैं 100 फीसदी उपस्थित होता हूं. कई बार संगठन के लोग व्यस्त होते हैं कि किस कार्यक्रम में किसको बुलाना है, यह व्यवस्था होती है.

यह भी पढ़ें: राजनीति में ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, समय के साथ सब ठीक हो जाता है- पायलट के सवाल पर बोले गहलोत

वहीं जब मीडिया ने प्रहलाद गुंजल से पूछा कि जिस तरह से सचिन पायलट को राहुल गांधी ने एसेट बताया है. उसी तरह से क्या वसुंधरा राजे भी बीजेपी के लिए एसेट हैं? इसके जवाब में गुंजल ने कहा कि यह तो क्राइटेरिया तय करने वाले लोग ही बता पाएंगे, फिर वे बोले कि मैडम राजे पार्टी के लिए एसेट हैं. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दो बार सीएम रही हैं, ऐसे में अपने आप में वसुंधरा राजे बड़ी नेता हैं. वहीं जब मीडिया ने पूछा कि जनाक्रोश रैली के पोस्टर्स में वसुंधरा राजे का फोटो पहले नहीं था, इस पर गुंजल ने कहा कि अब तो है. इसके साथ ही कोटा में आयोजित कार्यक्रम में अन्य लोगों के फोटो होंगे या नहीं, इस पर प्रहलाद गुंजल ने जवाब दिया कि वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी फोटो होगा. गुंजल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.

Leave a Reply