पॉलिटॉक्स न्यूज़. राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय घटनाक्रम को लेकर खींवसर उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. वहीं रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को भी राज्य सरकार पर अपना जुबानी हमला जारी रखा. बेनीवाल ने नागौर के साथ-साथ बाडमेर में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में पुलिस के नए-नए रूप सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार का खुमार चरम पर है, संवेदनाएं खाक हो रही हैं. जुगाड़ के मुख्यमंत्री प्रदेश को कबाड़ करने में लगे हैं.
गहलोत राज में पुलिस के नित नए विकराल रूप सामने आ रहे है ये अख़बार की कतरने इसकी बानगी है क्योंकि भ्रष्टाचार का खुमार चरम पर है और संवेदनाएँ ख़ाक हो रही है जुगाड़ मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 प्रदेश को कबाड़ करने में लगे है #जंगलराज_राजस्थान pic.twitter.com/tR4nds3ymG
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 22, 2020
बता दें, नागौर में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय कृत्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को बाड़मेर में एक और अमानवीय कृत्य सामने आ गया. दरअसल, बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के तिरसिंगड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवक को तीन युवकों ने भादरेस गांव के पास एक होटल में बुलाया और कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लात-घूंसों और लोहे की चेन से जमकर पीटा. यही नहीं उसे जबरन शराब पिलाई गई और युवक के गुप्तांग में सरिया डाल दिया.
यह भी पढ़ें: नागौर में दलित युवकों के घर लगा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का तांता, पायलट सौपेंगे आलाकमान को रिपोर्ट
वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को नागौर के दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उसके बाद खींवसर उपखंड कार्यालय पर चल रहे धरने में शामिल होंगे. सांसद बेनीवाल ने बताया कि रालोपा के तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे. इसके साथ ही रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दलित हितों के संरक्षण के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा.
अभी 09 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचकर कल सुबह 11 बजे नागौर के पांचोड़ी थाना क्षेत्र में घटित अमानवीय घटना के शिकार पीड़ितों से उनके घर जाकर मिलूंगा !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 22, 2020
गौरतलब है कि खींवसर उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार से जारी धरने में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित पार्टी पदाधिकारी व सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि सरकार कह रही है कि पीड़ित पक्ष के साथ हमारा समझौता हो गया है. जबकि एससी / एसटी आयोग के पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने आये. पुलिस पीड़ित के घर छावनी बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से ख़ौफ पैदा कर रही है, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है. ऐसे में सरकार की कार्यशैली और नीति पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है.

रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना दलित समाज के हितों के लिए दिया जा रहा है. किसी भी प्रकार की राजनीति करना हमारा उद्देश्य नहीं है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों व संगठनों को पीड़ित परिवार के पक्ष में आवाज उठाते हुए दोषी पुलिस अफसरों को एपीओ कराने में भूमिका निभाने की आवश्यकता है.



























