नागौर के बाद बाड़मेर की घटना को लेकर बेनीवाल ने साधा सरकार पर निशाना, आज नागौर पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

नागौर घटना को लेकर रालोपा का खींवसर उपखण्ड मुख्यालय पर धरना जारी, बेनीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा जुगाड़ के मुख्यमंत्री प्रदेश को कबाड़ बनाने में लगे हैं, विधानसभा में रालोपा करेगी विरोध

875 583 2019 10 31t164321.859
875 583 2019 10 31t164321.859

पॉलिटॉक्स न्यूज़. राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय घटनाक्रम को लेकर खींवसर उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. वहीं रालोपा संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को भी राज्य सरकार पर अपना जुबानी हमला जारी रखा. बेनीवाल ने नागौर के साथ-साथ बाडमेर में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में पुलिस के नए-नए रूप सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार का खुमार चरम पर है, संवेदनाएं खाक हो रही हैं. जुगाड़ के मुख्यमंत्री प्रदेश को कबाड़ करने में लगे हैं.

बता दें, नागौर में दलित युवकों के साथ हुए अमानवीय कृत्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को बाड़मेर में एक और अमानवीय कृत्य सामने आ गया. दरअसल, बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के तिरसिंगड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवक को तीन युवकों ने भादरेस गांव के पास एक होटल में बुलाया और कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लात-घूंसों और लोहे की चेन से जमकर पीटा. यही नहीं उसे जबरन शराब पिलाई गई और युवक के गुप्तांग में सरिया डाल दिया.

यह भी पढ़ें: नागौर में दलित युवकों के घर लगा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का तांता, पायलट सौपेंगे आलाकमान को रिपोर्ट

वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को नागौर के दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. उसके बाद खींवसर उपखंड कार्यालय पर चल रहे धरने में शामिल होंगे. सांसद बेनीवाल ने बताया कि रालोपा के तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाएंगे. इसके साथ ही रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दलित हितों के संरक्षण के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा.

गौरतलब है कि खींवसर उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार से जारी धरने में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित पार्टी पदाधिकारी व सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि सरकार कह रही है कि पीड़ित पक्ष के साथ हमारा समझौता हो गया है. जबकि एससी / एसटी आयोग के पदाधिकारी शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने आये. पुलिस पीड़ित के घर छावनी बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से ख़ौफ पैदा कर रही है, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है. ऐसे में सरकार की कार्यशैली और नीति पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है.

यह भी पढ़ें: नागौर की घटना पर गर्माई सियासत, रालोपा विधायक बैठे धरने पर तो राहुल गांधी व सीएम गहलोत के ट्वीट पर बेनीवाल ने किया पलटवार

रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना दलित समाज के हितों के लिए दिया जा रहा है. किसी भी प्रकार की राजनीति करना हमारा उद्देश्य नहीं है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों व संगठनों को पीड़ित परिवार के पक्ष में आवाज उठाते हुए दोषी पुलिस अफसरों को एपीओ कराने में भूमिका निभाने की आवश्यकता है.

Google search engine