वीडियो: नागौर घटना पर गर्माई सियासत, दिल्ली तक गूंजी आवाज

पॉलिटॉक्स न्यूज़. राजस्थान के नागौर जिले में घटी दलित युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तांग में पेट्रोल डालने की घटना देशभर में सुर्खियों में रही. घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरना दे रहे रालोपा विधायकों के साथ सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने पर बैठ गए. हालांकि कुछ देर बाद विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी व कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया के आश्वासन के बाद धरने को स्थगित कर दिया गया. नागौर की दहला देने वाली घटना पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्तर पर एक समिति का गठन किया. घटना पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी घटना की जांच के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने दोषियों को बख्शे नहीं दिए जाने की बात कही.

Google search engine