Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में एक महीने तक चले सियासी घमासान की परिणीति के रूप अविनाश पांडे की विदाई के बाद नए प्रदेश प्रभारी बने अजय माकन रविवार को पहली बार जयपुर पहुंचे. माकन सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले. उसके बाद अजय माकन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों ने पूरी गर्मजोशी से माकन का स्वागत किया.
इस दौरान माकन के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डाेटासरा, सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार भी साथ रहे. माकन के सम्मान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात्रि भोज का कार्यक्रम भी रखा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा जयपुर में मौजूद सभी मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. रात्रिभोज में सचिन पायलट भी अपने समर्थक विधायकों के साथ शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट की सियासी घमासान के बाद दूसरी बार मुलाकात हुई.
आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय जाएंगे और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे मंगलवार से संभागवार विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात कर संवाद करेंगे. मंगलवार काे जयपुर संभाग और बुधवार को अजमेर संभाग के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. जयपुर की मीटिंग पीसीसी कार्यालय में और अजमेर की मीटिंग अजमेर मुख्यालय पर रखी जाएगी.
प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच वर्चस्व को लेकर एक महीने से ज्यादा लंबे चले सियासी घमासान के बाद पायलट की शिकायत पर कांग्रेस आलाकमान ने अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनाया. अजय माकन दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. सबसे पहले शाहजहांपुर टोल पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने राजस्थान में उनकी अगवानी की और साफा पहनाकर माकन का स्वागत किया. इसके बाद माकन कोटपूतली में जयपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय भी पहुंचे और वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अजय माकन का पावटा में विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर और शाहपुरा में मनीष यादव ने भी जबरदस्त स्वागत किया.
इसके बाद जयपुर की सीमा पर अजय माकन का कूकस चौराहे स्वागत किया गया. जहां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, अर्चना शर्मा, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानु खान बुधवाली, पूर्व प्रदेश महामंत्री सत्येन्द्र भारदाज, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, विधायक गोपाल मीणा, के के हरितवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अजय माकन ने कहा भाजपा कितने भी जतन कर ले हमारे कांग्रेसी विधायक नहीं बिकेंगे, यह राजस्थान के असली रण बांकुरे हैं. माकन ने कहा कि बीजेपी ने जैसे पूरे देश में माहौल कर रखा है वैसा ही माहौल राजस्थान में करना चाहती थी, लेकिन राजस्थान के सभी विधायक और मंत्रियों ने बीजेपी को दिखा दिया कि हम लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. इसके लिए राजस्थान के सभी विधायक बधाई के पात्र हैं. कांग्रेस ने पहले आजादी के समय लोकतंत्र को बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, आज पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है, याब उसी तरह अब हम भाजपा से लडेंगे लेकिन लोकतंत्र को किसी भी प्रकार खतरे में नहीं आने देंगे.